रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
लखनऊ । पार्थ रिपब्लिक क्रिकेट अकादमी ।अभिजीत एमडी आर.बी. पब्लिक स्कूल और आर.बी. डेंटल क्लिनिक द्वारा आयोजित और प्रायोजित किया गया प्रथम आर.बी. डेंटल टूर्नामेंट जिसमे में दीपक त्रिपाठी, शजर उर रहमान, प्रशीन, शानू और नबाज़ीश खान के प्रयासों से यह टूर्नामेंट सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि संजय गुप्ता थे, कुल 10 टीमें थीं और फाइनल एनपीएल और फाइन सिटी के बीच आयोजित किया गया था। दोनों टीमों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लेकिन फाइन सिटी ने मैच जीत लिया जिसमे विनीत सिंह की 26 गेंदों पे 30 रन की पारी शामिल रही साथ ही साथ फाइन सिटी की तरफ से मो. आरिफ और लकी के 3-3 विकेट शामिल थे।