रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
जावेद अहमद सिटी हेड
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- कौन होगा इसौली का नया विधायक हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी सभी की नजरें
- समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद ताहिर खान की छिन सकती है कुर्सी
- बीजेपी के रहे आगामी विधानसभा प्रत्याशी ओम प्रकाश पांडे (बजरंगी) ने बढ़ा दी मो ताहिर खान की मुश्किलें
- 20 सितंबर को होगा इसौली विधायक के भाग्य का फैसला
- बजरंगी की रिकाउंटिंग की मांग पर हाईकोर्ट ने लगाई थी मोहर
- बजरंगी का आरोप 10 मार्च को काउंटिंग के दौरान हुई थी बड़ी धांधली
- बजरंगी ने लिखित तहरीर देकर पुनः रिकाउंटिंग करवाने की उठाई थी मांग
सुल्तानपुर । जिले के चर्चित सीट इसौली विधानसभा एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। दरअसल इस सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे मोहम्मद ताहिर खान विजयी घोषित हुए थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे ओम प्रकाश पांडे (बजरंगी) ने चुनाव में धांधली व काउंटिंग में हेरफेर का आरोप लगाया और मामला उच्च न्यायालय पहुंचा दिया। बताया जाता है कि ओमप्रकाश पांडे (बजरंगी) ने उच्च न्यायालय में शिकायती पत्र देकर रिकाउंटिंग की मांग की है।ओमप्रकाश पांडे (बजरंगी) ने बताया कि चुनाव काउंटिंग के दौरान 6000 मतों से आगे चल रहे थे। उनके प्रतिद्वंदी रहे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद ताहिर खान 6000 मतों से पीछे थे मतों में हेरफेर और धांधली कर सपा प्रत्याशी मोहम्मद ताहिर खान को जीत घोषित कर दिया। जबकि ओमप्रकाश पांडे बजरंगी का आरोप है कि धांधली और मतों की हेरफेर कर सपा प्रत्याशी को जिताया गया है जिसकी शिकायत ओम प्रकाश पांडे उच्च न्यायालय लेकर पहुंचे और शिकायती पत्र देकर रिकाउंटिंग की मांग की थी। बजरंगी की शिकायत पर उच्च न्यायालय ने 20 सितंबर को जिले की सबसे चर्चित सीट इसौली के विधायक का फैसला करेगी। बजरंगी की शिकायत विधायक मोहम्मद ताहिर खान की मुश्किलें बढ़ा दी है। अब सबकी निगाहें उच्च न्यायालय के फैसले पर टिकी है ।