रिपोर्ट_सतीश कुमार शुक्ला बल्दीराय ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।जनपद के तहसील बल्दीराय के अंतर्गत आने वाली ग्रामसभा डोभियारा में गंगा गिरि बाबा का सिद्ध धाम है।यहां पर भोले नाथ का एक अति प्राचीन मंदिर भी लोगों की आस्था का केंद्र है। यहां पास पड़ोस की ग्रामसभा के लोग अक्सर दर्शन करने आया करते है।यहां भादों मास के अंतिम रविवार यानि बड़े रविवार को एक विशाल मेले का आयोजन विगत कई वर्षों से होता आ रहा है।इस मेले का आनंद लेने के लिए पास पड़ोस की ग्रामसभा से लोगों का आना होता है।ये पूर्णरूप से 2 दिन रविवार और सोमवार को लगता है।