महिला डाक्टरों की लापरवाही से गए शिशु की जान के संबंध में पीड़ित पिता ने दिया सीओ को बयान

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

जावेद अहमद सिटी हेड

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क


सुल्तानपुर। जिला अस्पताल में महिला डॉक्टर की लापरवाही के कारण अजन्मे बच्चे की जान के संबंध में आज पीड़ित पिता ने किया सीओ सिटी के सामने बयान सुल्तानपुर सीओ सिटी ने बोला जांच के बाद दोषी पाए जाने पर महिला डॉक्टरों पर की जाएगी उचित कार्यवाही इसी के साथ सीओ सिटी ने पीड़ित पिता को हौसला देते हुए कहा कि न्याय जरूर मिलेगा गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों पहले पीड़ित निवासी मछरौली तेयारी ने अपनी पत्नी के इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था जहां पर महिला डॉक्टर आस्था त्रिपाठी और नर्स रूमाली की लापरवाही के कारण जच्चा बच्चा की जान खतरे में पड़ गई।

जिसके बाद तुरंत महिला डॉक्टर ने महिला को आधा ऑपरेशन कर उसे रेफर कर दिया था जिसके बाद पीड़ित उसे जिले के निजी हस्पताल हंसा हॉस्पिटल ले गया जहा की डॉक्टर ने महिला की जान तो बचा ली पर बच्चे की जान जिले हस्पताल मैं ही जा चुकी थी अब देखना यह होगा की पुलिस की जांच में क्या आता है क्या एक मां और पीड़ित पिता को जिन्होंने अपने बच्चे को को दिया उन्हे इंसाफ मिलेगा या फिर यह बाते फाइल में बंद हो कही दबी रह जाएगी ।

देखिए पूरी खबर हमारे यूट्यूब चैनल पर ------