रिपोर्ट_जावेद अहमद सिटी हेड
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।जिले के कुछ उत्साही कलाकारों द्वारा एक फिल्म निर्माण की योजना बनाई गई है जिसका शीर्षक है एक काली रात उक्त फिल्म के मुहूर्त के पूर्व श्री रामचंद्र जानकी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के प्रबंधक अंकित मिश्रा टीम के साथ पहुंचे सुल्तानपुर के पयागीपुर चौराहे के आर एस मॉल में शिवकाशी होटल में पत्रकारों से को वार्तालाप ।सामाजिक पटकथा पर हॉरर फिल्म बनाकर देंगे समाज में बड़ा संदेश एक काली रात फिल्म की शूटिंग होगी सोमवार से होगी शुरू प्रदेश भर के कलाकार करेंगे फिल्म मे अभिनय समाज की कुरीतियों को फिल्म के जरिए करेंगे उजागर भाग दौड़ व आर्थिक युग में टूटते परिवारों पर आधारित है ।
फिल्म की कहानी अमन आर्य होंगे फिल्म के हीरो हीरोइन का किरदार निभा की आराधना शर्मा को फिल्म की पटकथा व निर्माता अंकित मिश्रा ने फिल्म के कलाकारों व यूनिट से कराया परिचय चांदा क्षेत्र के शाहपुर जंगल प्रतापगढ़ जौनपुर अमेठी की लोकेशन पर होगी शूटिंग 25 लाख के बजट वाली फिल्म का पूरे परिवार के साथ दर्शक लेंगे आनंद माह भर की शूटिंग के बाद फिल्म होगी प्रदर्शित