रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान में आज देश का 76 वां स्वतंत्रता दिवस पूर्ण राष्ट्रीय सम्मान व आत्मिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । सर्वप्रथम कमला नेहरू संस्थान प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह के साथ साथ समस्त शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी गण व संस्थान परिवार से संयुक्त अन्य श्रद्धेय जनों द्वारा युगद्रष्टा बाबू केदारनाथ सिंह जी की समाधि स्थल पर पुष्पाञ्जलि अर्पित किया गया । तत्पश्चात् निवर्तमान प्राचार्य प्रोफेसर राधेश्याम सिंह नें मंच संचालन का दायित्व संभालते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाने के निमित्त सभी का आह्वान किया। इस क्रम में मंच संचालक के आमंत्रण पर संस्थान प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह नें उप प्राचार्य प्रोफेसर सुशील कुमार सिंह, अवध विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर वी पी सिंह , शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रवीण कुमार सिंह व पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ॰ वी के झा के साथ राष्ट्रध्वज फहराया तथा राष्ट्रगान के साथ आज के स्वतंत्रता उत्सव का गौरवपूर्ण शुभारंभ हुआ ।
इसी क्रम में मंच संचालक नें , मंच व मंचेत्तर उपस्थित सभी प्रबुद्ध जनों के समक्ष उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज उ०प्र०, द्वारा प्रेषित उच्च इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस संदेश का अक्षरश: वाचन किया व शासन की मंशा के अनुरूप कर्तव्य पालन हेतु , संस्थान की ओर से अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी। प्रोफेसर राधेश्याम सिंह मंच से इस पर्व की महत्ता व देश के प्रधानमंत्री द्वारा आज के दिन दिए गये उद्बोधन को रेखांकित करते हुए बताया कि यह समय भारत नवजागरण का काल है व इस समय की सबसे बड़ी उपलब्धि में देश की आकांक्षा का जागृत करना महत्वपूर्ण कार्य रहा।
मंच संचालक के आह्वान पर संस्थान के उपप्राचार्य, विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष व वाणिज्य संकाय के पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर वी के झा के द्वारा इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के राष्ट्र गौरव कृत्य, प्राचीन व वर्तमान भारत का वैज्ञानिक आयोजना, स्वतंत्रता प्राप्तोपरान्त अबतक की राष्ट्रीय उपलब्धियों/अनुपलब्धियों, राष्ट्रीय चेतना विकास व नैतिक कर्तव्यों, समाजोत्थान में शिक्षा, शिक्षालय व शिक्षकों की भूमिका व उत्तरदायित्व, संवैधानिक संरक्षण व लोककल्याणकारी योजनाओं तथा राष्ट्र की दिशा व दशा आदि संदर्भित मुद्दों पर वक्तव्य दिए गये। इसी क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव की संयोजिका प्रोफेसर प्रतिमा सिंह के नेतृत्व व प्राचार्य जी के दिशा निर्देशन में स्वतंत्रता संग्राम व राष्ट्रीय अस्मिता के एकीकरण हेतु सर्वस्व बलिदान करने वाले वीरों की स्मृति में छात्र- छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी ।
आज के इस मौके पर छात्र- छात्राओं के मध्य सेल्फी विद तिरंगा प्रतियोगिता का भी आयोजन सम्पन्न हुआ व प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को संस्थान की तरफ से पुरस्कार वितरित किए गये। इस मौके पर राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्षा के नेतृत्व में " नारी सम्मान संकल्प " कार्यक्रम का आयोजन भी सम्पादित हुआ जिसमें उपस्थित समस्त पुरुष समुदाय नें सदैव नारी सम्मान हेतु संकल्प लिया कि आजीवन नारी शक्ति की सुरक्षा व समान किया जाना सुनिश्चित है।
संस्थान प्राचार्य के आह्वान के साथ इस स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र ध्वजारोहण में उपस्थित राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारियों यथा डॉ॰ देवेन्द्र सिंह, डॉ॰ ए पी सिंह, डॉ॰ आर पी मिश्र व डॉ॰ एस एन त्रिपाठी के नेतृत्व में स्वयं सेवक/सेविकाओं नें वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न किया । अंत में संस्थान प्राचार्य नें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अपने विशेष उद्बोधन के साथ उपस्थित विशिष्ट अतिथि सहित कमला नेहरू संस्थान के मुख्य अनुशास्ता प्रोफेसर आर पी सिंह, आई क्यू ए सी के डायरेक्टर प्रोफेसर आर के पाण्डेय सहित समस्त शैक्षिक, गैर शैक्षिक कर्मचारियों, छात्र - छात्राओं व मीडिया संवाददाताओं को आभार प्रेषण के साथ बधाई व शुभकामनाएँ दीं। आज के इस अवसर पर संस्थान के सभी संकायों के संकाय अध्यक्ष, प्राध्यापक, प्राध्यापिकाएं , विभिन्न विभागों व प्राचार्य कार्यालय के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।