रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- शहीदों के सम्मान में किया वृक्षारोपण, स्कूली बच्चों की तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों का भी विधायक विनोद सिंह ने किया सम्मान।
- कृषि विज्ञान केंद्र के संस्थापक एवं पिता स्व. केदारनाथ सिंह को भी अर्पित की श्रद्धांजलि,प्रगतिशील एवं सक्रिय किसानों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हुये शामिल।
सुल्तानपुर।आज़ादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस पर आज विधायक सुल्तानपुर एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद सिंह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुये। कार्यक्रम की शुरुवात नगर के पण्डित राम नरेश त्रिपाठी सभागार से हुई जहाँ विनोद सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये थे । इस दौरान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा सहित तमाम आलाधिकारियों की मौजूदगी में उन्होंने ध्वजारोहण किया और आज़ादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस की बधाइयाँ दी। इसके साथ ही पूर्व मंत्री ने पंडित राम नरेश त्रिपाठी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं स्कूली बच्चों की तिरंगा यात्रा को उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा यात्रा के दौरान स्कूली बच्चों में अलग ही उत्साह देखने को मिला। इसके साथ ही विनोद सिंह ने सभागार में ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके आश्रितों को सम्मानित किया, साथ ही स्वतंत्रता में उनकी महती भूमिका की भी जमकर प्रशंसा की। विनोद सिंह ने कहा कि आज आज़ादी का महोत्सव हम इसी लिये मना रहे हैं ।
क्योंकि शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देश को आज़ाद कराने में अपने प्राणों की आहुति देने से पीछे नही नही रहे। कार्यक्रम के बाद विनोद सिंह ने सभागार परिसर में शहीदों की याद में वृक्षारोपण भी किया। यहां से निकलने के बाद विधायक विनोद सिंह कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचे जहां जिले के प्रगतिशील एवं सक्रिय किसानों के लिये आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। इस दौरान उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र के संस्थापक एवं पिता स्व बाबू केदारनाथ सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ ही जिले तमाम किसानों को उनके कृषि योगदान पर प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।
विधायक ने कहा कि आजादी के बाद देश मे अगर सबसे ज्यादा किसी का योगदान है तो वे किसान हैं, जिन्होंने बिना किसी परवाह के एक टाइम भूखा रहकर देश के लोगों के लिये अन्न की उपज पैदा की, ताकि देश की दिशा और दशा दोनों बदली जा सके और आज हम उसका स्वयं अनुभव कर सकते हैं। इसके साथ ही विधायक विनोद सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयाँ दी और लोगों से अनुरोध किया कि आप सभी आज़ादी के अमृत महोत्सव का जश्न धूमधाम से मनाएं।