रिपोर्ट_अर्चना नारायण
जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।रविवार को आजादी की गौरव यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत कूरेभार ब्लाक अध्यक्ष नफीस पठान के संयोजन में कांग्रेसियों ने तिरंगा यात्रा निकाली । कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव जोनल प्रभारी विवेकानंद पाठक प्रदेश सचिव जिले के प्रभारी अनीस अहमद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । यहां भारी संख्या में सड़क पर निकले कांग्रेसियों ने आजादी के नारे लगाए आजादी के संघर्ष के 200 साल व आजादी के 75 सालों के विकास पर चर्चा की। जियापुर से सेमरा, जोगीवीर, देवदासपूर होते हुये पटना चौराहे पर महात्मा गांधी स्मारक महाविद्यालय परिसर में राष्ट्र पिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके पद यात्रा का समापन हुआ। यात्रा की अगुवाई कर रहे जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा आज हम आजादी कब 75 वा महोत्सव मना रहे हैं जिसका सबसे ज्यादा श्रेय कांग्रेस पार्टी को जाता है । कांग्रेस पार्टी ने देश के नागरिकों के साथ मिलकर आजादी की लड़ाई लड़ी और देश को आजाद कराया इसके लिए लाखों लोगों ने अपनी जान की कुर्बानी भी दी । आज 75 साल में भारत एक मजबूत राष्ट्र के रूप में खड़ा है इसमें कांग्रेस पार्टी का बहुत बड़ा योगदान है । देश की एकता और अखंडता के लिए कांग्रेस के नेताओं ने अपनी जान की कुर्बानी दी । इस आजादी को सच्चे अर्थों में बनाए रखने के लिए आजादी गौरव यात्रा का आयोजन जिले भर में चल रहा है।प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक ने कहा कि पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनायी जा रही है हम लोग गांव गाँव घूम कर लोगों को शहीदों की कुर्बानी के बारे में बता रहे हैं, क्रांतिकारी तेवर की परम्परा देश के नौजवानों में कायम रखने के लिए यह गौरव यात्रा निकाली गयी है। आज़ादी गौरव यात्रा कूरेभार कस्बे समेत कई गांवों से होकर गुजरी । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव फिरोज अहमद , राहुल त्रिपाठी , युवा जिला अध्यक्ष वरुण मिश्रा,सुरेंद्र शुक्ल, तेज बहादुर पाठक,रविंद्र मिश्रा प्रधान, कुमारी निकलेश सरोज, ममता पाण्डेय, ओम प्रकाश दुबे, समीर मिश्रा,धर्म राज मिश्र, शिवेंद्र पांडे शेरू,राधेश्याम पाण्डेय, आमिर पठान, शाहबाज अहमद, जयप्रकाश पाठक, संतोष तिवारी, कमलनयन बर्मा, हौसला प्रसाद भीम, सुशील सिंह, दीपक सोनी, राहुल पाठक, महेन्द्र कोरी,विभु पाण्डेय, अंबरीष पाठक जिगर,देवी मौर्य समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।