रिपोर्ट_जावेद अहमद सिटी हेड
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।दिन रविवार को एक अजीमुओ खाश प्रोग्राम मुनाकिद किया गया था यह प्रोग्राम जुबेदा मस्जिद रोड दरियापुर में हर साल की तरह इस बार भी रखा गया था जिसमें खुसूसी मेहमान अल्लामा मौलाना मोहम्मद अहमद वारसी प्रिंसिपल जामिया अरबिया सुल्तानपुर वही मौलाना वारसी ने अपनी खेताबत में बताया कर्बला में जो जंग हुई है वह बुराई और सच्चाई के बीच में थी बुराई ने सच्चाई को कहा कि अपना हाथ मेरे हाथ में दे दो यानी बायत कर दो बुराई की तरफ यजीद था जो दौलत और माल के नशे में चूर था जिसने शराब जिना औरतों को इज्जत लूटना सभी बुरे काम आम कर दिए थे याजीद के तरफ से 2200 की बड़ी फौज मौजूद थी वही इमाम हुसैन रजि अल्लाह ताला अनु के पास केवल 72 ही थे याजीद ने पानी पर भी रोक लगा दी थी इमाम हुसैन ने अपने सर को कटा कर पता दिया की हुसैनआज भी जिंदा है यजीद का नाम लेने वाला कोई नहीं है।
सच्चाई की जीत हुई बुराई की हार हुई वही पीरे तरीकत मौलाना मोहम्मद मुदस्सिर साहब ने अपने नूरानी बयान से सभी को नवाजा और कहां एक होता है अंदर का दुश्मन दूसरा होता है बाहर का दुश्मन अंदर के दुश्मन को इश्क के तलवार से अपने नफ्स को मार कर गुरुर घमंड को मारकर अपने वजूद को चला देता है वही अल्लाह का सच्चा वली बनता है वही हिंदुस्तान के मशहूर नातिया कलाम पेश करने के लिए जनाब जुनेद वारसी, अकमल वारसी मौजूद रहे जो अपनी आवाज से लोगों के दिलों पर राज करते हैं जमीन ए कर्बला से आज भी आवाज आती है कोई बच्चा अली असगर के जैसा हो नहीं सकता तूफान आ रहा था मगर कुरान पढ़ रहा था खुतबा मेरे नबी का बस वही जानता है रुतबा मेरे नबी का।