रिपोर्ट_अर्चना नारायण जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।जिले के थाना कादीपुर में दिनांक 25/08/2022 को अमर शहीद रोड कादीपुर में एक्सिडेन्ट की सूचना पाते ही हरकत में आकर घटना सथल पर पहुंच 112 ने घायल को तुरंत इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मैं भर्ती करवाया जिससे उस घायल की जान बच गई पीआरवी अपने निर्धारित पॉइंट पर थी तभी कॉलर द्वारा सूचना दिया गया कि एक बाइक सवार दो युवकों का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना प्राप्त होते ही पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर सुल्तानपुर में ले आई पूरा मामला कोतवाली कादीपुर के अंतर्गत गौरा बीबीपुर गांव सभा के पास सड़क किनारे एक 28 वर्षीय युवक अपनी मोटरसाइकिल प्लैटिना से सड़क के किनारे बहुत बुरी तरीके से घायल अवस्था में पड़ा था उसके सर में हाथ में पैर में बहुत चोट लगी नाक से खून बहा रहा था किसी ने 112 नंबर पर सूचना दिया कादीपुर के कोतवाली से पीआरडी के जवानों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर ले आए जहां चिकित्सकों ने देखा और उसका उपचार शुरू किया घायल व्यक्ति का नाम राजू हरिजन उम्र लगभग 28 वर्ष शुद्ध पप्पू हरिजन निवासी करता है थाना सर पता जिला जौनपुर का रहने वाला है पीआरडी के जवानों ने उसके घर वालों को सूचना दिया पीआरडी के इस कृत्य से लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है लोक सराहना कर रहे हैं
प्रभारी निरीक्षक यूपी 112 जनपद सुल्तानपुर पीआरवी स्टाफ- का0राहुल यादव पायलट- हो0गा0 सालिक राम यादव