रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- अग्निपथ योजना के अंतर्गत जनपद के इच्छुक अभ्यर्थी करें 05 अगस्त से 03 सितम्बर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन।
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर किया जा सकेगा
सुलतानपुर ।08 अगस्त कर्नल/एआरओ आर्मी भर्ती कार्यालय अमेठी ने बताया है कि वर्ष 2022-23 के लिए अग्निपथ योजना के अन्तर्गत जनपद सुलतानपुर के साथ ही प्रयागराज, अम्बेडकर नगर, कुशीनगर, बस्ती, अयोध्या, कौशाम्बी, अमेठी, महाराजगंज, प्रतापगढ़ रायबरेली, संतकबीर नगर,तथा सिद्धार्थ नगर (कुल 13 जनपद) जनपदों की सेना भर्ती रैली का आयोजन 16 नवम्बर से 06 दिसम्बर 2022 के मध्य डोगरा रेजीमेंट सेंटर, अयोध्या में किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया है कि आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन 05 अगस्त से 03 सितम्बर, 2022 तक करा सकते है। आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर किया जा सकेगा।