रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर।जिले में आज नैक द्वारा ए ग्रेड मूल्यांकित कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के भूगोल विभाग द्वारा ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभाग के समस्त प्राध्यापकों सहित स्नातक एवं परस्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम मुख्यतः नई शिक्षा नीति 2020 एवं संस्थान व कक्षा में संचालित होने वाली गतिविधियों पर केंद्रित रहा। सर्वप्रथम भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. ओम प्रकाश सिंह ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए भूगोल विभाग में संचालित होने वाले पाठयक्रम एवं पाठ्यतर क्रियाओं के बारे में विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। इसी क्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुधांशु प्रताप सिंह ने नई शिक्षा नीति की रूपरेखा व उद्देश्यों से छात्र छात्राओं को अवगत कराया।
कार्यक्रम संचालन कर रहे असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रवि प्रकाश मिश्रा ने भूगोल के नए पाठ्यक्रम से विद्यार्थियों को प्राप्त होने वाले आउटकम से अवगत कराया। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नम्रता वर्मा एवं डॉ अतुल वर्मा ने संस्थान के केंद्रीय एवं विभागीय पुस्तकालय की उपयोगिता भूगोल विषय के पाठ्यक्रम के संबंध में बच्चों को समझाई। इस कार्यक्रम में भूगोल विभाग के प्रयोगशाला सहायक मि.राम शब्द ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया। अंततः भूगोल विभागाध्यक्ष ने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं सहित कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।