रिपोर्ट_अर्चना नारायण जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
बल्दीराय/सुल्तानपुर।जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने जिला पंचायत के पंद्रहवाँ वित्त आयोग (टाइड) योजनांतर्गत बल्दीराय ब्लाक के दरियापुर गांव में दुलदुल दास कुटी पर पेयजल व्यवस्था के लिए निर्मित कार्य का फीता काटकर लोकार्पण किया। इससे ग्रामीणों व राहगीरों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी।ब्लाक प्रमुख ने 5 हजार लीटर क्षमता वाली स्थायी मिनी वाटर पानी टंकी का लोकार्पण किया।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख ने कहा कि यह पानी की टंकी यहां के लोगों के लिए वरदान है। यह सुविधा राहगीरों व ग्रामवासियों के कठिनाइयों को देखते हुए प्रदान की गई है।
कहा कि क्षेत्र के लोगों को हर हाल में साफ पानी उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता में है। गांव के लोग पानी का आवश्यकता के अनुसार ही इस्तेमाल करें,अनावश्यक पानी न बहाएं,बल्कि इस्तेमाल के बाद टोटी अवश्य बंद कर दें। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बल्दीराय क्षेत्र के लोगों को हो रही पानी की समस्या से भी निजात मिल जाएगी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य नरेश चंद उपाध्याय दीपू,बाबा योगराज योगी, प्रधान कमाल खान, प्रधान करिया यादव, प्रधान सुरेश प्रजापति, वेद प्रकाश तिवारी,बहादुर तिवारी ,रमाकांत शुक्ला श्याम प्रीत, अखिलेश सिंह कल्लू,ओम प्रकाश शुक्ला, ठेकेदार मोनू तिवारी,मनोज मिश्रा,अशोक पांडे व बबलू सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।