रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गई कार्यवाही थाना धनपतगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 114/22 धारा 363/366/376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त विशाल सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी ग्राम नौंगवातीर थाना धनपतगंज सुलतानपुर को उसके घऱ से गिरफ्तार किया गया वही थाना धनपतगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 195/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त सहदेव यादव पुत्र रामप्यारे ग्राम पडरे थाना धनपतगंज जिला सुलतानपुर को 560 ग्राम गांजा के साथ ग्राम बख्तावर का पुरवा पीरोसरैया से गिरफ्तार किया गया ।
तो थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा गोवध के अपराधियों को गों0मांस सहित किया गिरफ्तार पुलिस द्वारा मुखबिर खास कि सूचना मिली कि 04 व्यक्ति करनाईतपुर में गोमांस का छोटे -02 टुकड़े करके बेचने के लिए जाने वाले है इस सूचना पर विश्वास करके करनाईतपुर मोड से दो व्यक्तियों को बैग के साथ पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियो से नाम पूछा गया तो 1.शाहरुख खान पुत्र मो0 कादिर खान निवासी करनाईतपुर थाना गोसाइगंज सुलतानपुर 2. तौकीर पुत्र कमाल खान निवासी ग्राम मुस्तफा कला थाना दोस्तपुर सुलतानपुर व बताया कि हम लोग कुन्नू व सुलतान पुत्रगण तुक्की नि0गण मगनगंज थाना गोसाईगंज सुलतानपुर से गोमांस खरीद कर बेचने ले जा रहे थे। पास मे रखा बांधे बैग का मुँह खोला गया तो मांस के छोटे -2 टुकड़े किये हुये 30 किलो पाया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 447/2022 धारा 3/5a/8 गो0वध नि0 अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
वही थाना गोसाईगंज से 1 नफर वारंटी अभियुक्त मु0अ0सं0 311/2016 धारा 323/504/506 भादवी व 3(1)(द)(ध) एससी/एसटी एक्ट से संबंधित अभियुक्त कृष्ण कुमार मिश्रा उर्फ डबलू मिश्रा पुत्र सूर्य नारायण मिश्रा निवासी चुरावनपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया। थाना कूरेभार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 390/21 धारा 147/148/307/504/506 IPC से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त कुँवरवीर सिंह उर्फ कुलदीप सिंह पुत्र स्व0 भोला सिंह निवासी भटकौली मौ0 रामापुर थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।थाना हलियापुर पुलिस द्वारा मु.अ.सं. 31/2022 धारा 363/366/376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र शत्रुघन शर्मा निवासी ग्राम सरथा जनपद नालन्दा विहार को थाना क्षेत्र के कांकरकोला मोड ग्राम हलियापुर से गिरफ्तार किया गया।
थाना करौंदीकला सुलतानपुर से 01 नफर वारन्टी अभियुक्त जगपत निषाद पुत्र लाला निषाद निवासी ग्राम हिन्दुआबाद ठहेली थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।थाना को0देहात पुलिस द्वारा मु0अ0स0-385/22 धारा 376/323/504 भादवि0 से संबंधित बाल अपचारी सद्दाम हुसैन पुत्र मो0 नईम नि0 दिलावलपुर थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर उम्र 17 वर्ष को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । थाना मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 0246/2022 धारा 8/20 NDPS Act से सम्बन्धित अभियुक्त नीरज सरोज पुत्र मोहन सरोज उम्र करीब 22 वर्ष नि0ग्राम कालीगंज थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर के कब्जे से 955 ग्राम अवैध गांजा सहित 01 नफर अभियुक्त सम्बन्धित को ‘‘सुमेरे का पुरवा के पास डबल नहर के पुल के उत्तर तरफ’’ के पास से गिरफ्तार किया गया।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना अखण्डनगर से 02, थाना करौंदीकला से 02, थाना जयसिंहपुर से 01, थाना को0देहात से 02 कुल 07 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।