रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर । 28 जुलाई 2022 जिले के कुड़वार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मिठनेपुर में पंचायत भवन में सभी मूल- भूत सुविधाएं है बिजली पँखा,कम्प्यूटर, सी सी टी वी कैमरा,बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर से सुसज्जित है केवल जनहित में मीटिंग करने के लिए जगह कम होने से समस्या आ रही थी। ग्रामवासियो के सुविधाओं के दृष्टिगत पंचायत भवन के विस्तारीकरण के लिए ग्राम प्रधान राम मूर्ति दुबे और ग्राम पंचायत अधिकारी प्रेम लाल यादव के प्रयास से स्वच्छता अभियान के तहत पंचायती राज विभाग द्वारा सी एस सी कक्ष से लगभग 4 लाख धनराशि की लागत से 9×6 मीटर का पंचायत भवन अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का निर्माण कराने निर्णय लिया गया। गुरुवार को भूमि पूजन कर शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सुल्तानपुर अमेठी के लोकप्रिय एमएलसी माननीय शैलेन्द्र प्रताप सिंह भूमि पूजन कर कक्ष की चिन्हाकित बुनियाद पर पहला फावड़ा से चला कर खुदाई की और बुनियाद में ईंट रख कर शिलान्यास किया कार्यक्रम के दौरान एमएलसी श्री सिंह ने कहा स्वच्छता अभियान के तहत पंचायत भवन में अतिरिक्त कक्ष के निमार्ण से सुदूरवर्ती ग्रामीनांचल में ग्रामवासियों को बैठने का अवसर मिलेगा।सरकार की जन -कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी भी यहाँ ग्रामीण प्राप्त कर सकेंगे।छोटे छोटे काम भी यही से करवा सकते है।
इस डिजिटल युग मे पंचायत भवन गाँवो का सचिवालय है पंचायत भवन यहा गांव के सभी लोग मिलजुल कर गांव के विकास की रूपरेखा बनाने में आसानी होगी आप सभी ढेरो शुभकामनाएं।इस मौके पर कुड़वार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह बबलू,पूर्व प्रधान भूती निषाद,शेष कुमार पाल,राम चन्द्र गिरि, सूरज नरायन गिरी,राम केवल ,संजय निषाद ,आदि सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।