अधिवक्ता संघ की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न,पड़े 1646 मत,91.19 प्रतिशत हुई वोटिंग

रिपोर्ट_अर्चना नारायण

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क

सुल्तानपुर।जिले की न्याय पालिका में अधिवक्ता संघ की चुनाव हुए संपन्न कुल 1805 अधिवक्ता मतदाताओ में से 1646 अधिवक्ताओ ने किया मताधिकार का प्रयोग,प्रत्याशियों के भाग्य मत पेटिकाओ में हुआ कैद कुल छह बूथों की हुई थी व्यवस्था,बूथ नम्बर एक पर कुल 304 में से 269 पड़े वोट, बूथ नम्बर दो पर कुल 301 में 288 पड़े मत, बूथ नम्बर तीन पर कुल 299 में से पड़े 274 वोट, बूथ नम्बर चार पर कुल 300 में से पड़े 274 वोट, बूथ नम्बर पांच पर कुल 301 में से पड़े 269 वोट,वहीं बूथ नम्बर छह पर कुल 300 में से 272 पड़े मत जिसके बाद मत पेटिकाओ को सील कर स्ट्रांग रूम में रखने की प्रक्रिया की गई वही सारे प्रत्याशियों को मौजूद रहने के लिए चुनाव कमेटी ने की अपील कल सुबह 10 बजे से शुरू होगी मतगणना,सारे परिणाम आने तक जारी रहेगी मतगणना,महासचिव व चुनाव कमेटी ने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने में सहयोग पर अधिवक्ताओ के प्रति जताया आभार,शेष चुनावी प्रक्रिया मे भी सहयोग की अपील


कल 10:00 बजे से खुलना शुरू होगा अधिवक्ता संघ के प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा


पिछले दो महीने से लगातार धूप से लेकर छांव तक पैदल से लेकर अधिवक्ता बन्धुओं के घर तक अपने अपने पक्ष में मतदान करने के लिए बार की अनेक विशेषताएँ बताकर बुद्धिजीवी वर्ग को रिझाने के प्रयास करके आज के दिन मतदान हुआ सम्पन्न ठीक 17 घण्टे प्रत्याशियों की रात बिताना पड़ रहा भारी कल होगा सभी के भाग्य का फैसला