रिपोर्ट_जय प्रकाश
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रही है पिछले दिनों खाने-पीने सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर आटा दाल दूध अस्पताल के कपड़े जैसे रोजमर्रा के खाद पदार्थों का मूल बढ़ाने का कार्य किया पहले ही कमर तोड़ महंगाई की मार झेल रही आम जनता को मोदी जी के इस दमनकारी फैसले ने हिला कर रख दिया डीजल पेट्रोल गैस के बढ़ते हुए मूल से पहले से ही परेशान जनता को सरसों का तेल ढाई सौ रुपए लीटर तक खाने को मजबूर किया गया और बच्चों के दूध पर भी जीएसटी लगा दिया गया।
गौरतलब है कि सरकार का कहना है की वे गरीब मजदूर किसानों छोटे मध्यम व्यापारियों के लिए कार्य कर रही बल्कि सरकार पूंजीपतियों के लिए कार्य कर रही करती दिखाई दे रही है बल्कि पूंजीपतियों पर लगने वाला टैक्स को घटाकर 30 परसेंट से 22 परसेंट कर दिया इस टैक्स को कम करने से 145000 करोड़ का घाटा देश को उठाना पड़ेगा महंगाई कम करने के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं है किसानों के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं है बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए मोदी के सरकार के पास पैसा नहीं है लेकिन अपने चंद पूज्य परम मित्रों के लिए मोदी सरकार ने 1100000 करोड़ चंदा माफ कर दिया ।
आपको बता दें कि अडानी में 2.5 लाख करोड़ विजय माल्या ने 10000 करोड ललित मोदी ने 2.5 हजार करोड़ मोदी ने 20000 तो नितिन सरदेसाई 6000 करोड़ लेकर हिंदुस्तान छोड़कर भाग गए आपका जो पैसा बैंकों में था उसे यह चंद्र लुटेरे डकार गए बैंक खाली हो गया खजाने खाली हो गए और मोदी जी खाली खजाने को भरने के लिए आमजन के प्रयोग की रोजमर्रा की वस्तुओं पर टैक्स लगाकर खजाना भरने की जुगत में हैं आज डालर की कीमत ₹80 के बराबर है और इसका फायदा चंद पूंजी पतियों भ्रष्टाचारियों को पहुंचाएं गा जिसका पैसा डालर के रूप में विदेशों में जमा है और आमजन को महंगाई की मार झेलनी पड़ी।
क्योंकि विदेशों से आयात समान की लागत ज्यादा होगी और महंगाई बढ़ती जाएगी आम आदमी पार्टी महंगाई पर चुप नहीं बैठेगा इस खराब व्यवस्था पर आवाज बुलंद करेंगे और गरीब विरोध सरकार के खिलाफ संघर्ष और तेज करेगी आम आदमी पार्टी मांग करती है कि यदि बढ़ती हुई महंगाई को रोकने हेतु कोई ठोस समर्थक कदम सरकार द्वारा नहीं उठाया गया तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा इस मुहिम की अध्यक्षता महमूद खान जिला अध्यक्ष के द्वारा की गई मौके पर आम आदमी पार्टी के सभी छोटे बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे मनीषा पांडे गुड्डू जायसवाल शादाब अहमद मोहम्मद दानिश शादाब अली हुसैन सूरत अली अभिषेक यादव मोहम्मद सलीम मनीराम नबीपुर सलीम पप्पू ज्योति उपाध्याय उषा गौतम सुरेश चंद्र जितेंद्र कुमार आदि सभी लोगों की मौजूदगी रही