रिपोर्ट_जावेद अहमद सिटी हेड
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।ईद-ए-मुबाहला के मुबारक मौके पर रजा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर हैदर इमाम, प्रवक्ता एडवोकेट मोहम्मद यूसुफ के द्वारा घरहा प्यारे पट्टी रोड स्थित रजा हॉस्पिटल में विशिष्ट जनों,समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।उक्त अवसर पर डॉक्टर हैदर के द्वारा सभी उपस्थित लोगों को बताया गया कि रजा हॉस्पिटल द्वारा लगातार सभी वर्गों के धार्मिक कार्यक्रमों पर रजा़ हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाकर लोगों की जांच और दवा वितरण किया जाता रहा है और भविष्य में भी करते रहेंगे।
इस मौके पर हॉस्पिटल के डायरेक्टर हैदर इमाम,प्रवक्ता एडवोकेट मोहम्मद यूसुफ रजा हास्पिटल के कर्मी दानिश,इकरार,फुरकान,डॉक्टर बुशरा खान,डॉक्टर अमित कौशल,डॉक्टर महबूब आदि उपस्थित रहे। संस्थापक डाॅ• हैदर इमाम ने कहाकि रजा हास्पिटल अपने उदेश्य को लेकर आगे बढ़ रहा है, जिले के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है, जिससे हमारा मनोबल और हमे जनहितार्थ कार्यों के लिए उर्जित कर रही है, प्रवक्ता मो. युसुफ एडवोकेट ने बताया की रजा हास्पिटल की शुरुआत ही ऐसी धारणा को लेकर की गई है, जिसमें लोगों की सेवा और उनके लिए सर वख्त उपलब्धता बनाए रखा जाए।