इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सावन के पवित्र महीने में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कादीपुर नगर पंचायत में बोल बम कांवरिया संघ के द्वारा धूमधाम से श्रद्धालुओं के जत्थे को रवाना किया गया। उक्त कार्यक्रम नगर पंचायत कादीपुर के पूर्व अध्यक्ष प्रभुराज सिंह की अगुवाई में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समाजसेवी रामू मोदनवाल के आवास पर स्थित भगवान भोलेनाथ के मंदिर में दर्शन के पश्चात हुई। जिसके बाद कावडियो के जत्थे के साथ आगंतुकों एवं क्षेत्र के लोगों द्वारा ढोल ताशे एवं डीजे के साथ नगर भ्रमण किया गया। इस दौरान पुरानी बाजार से शुरू हुई यात्रा तहसील तिराहे पर पहुंची,जहां पर लोगों ने यात्रा का जमकर स्वागत किया।
उक्त कावड़ यात्रा में भगवान भोले के भक्त डीजे पर बज रहे विभिन्न भक्ति गीतों में मग्न होकर नृत्य करते हुए कादीपुर पटेल चौक पहुंचे। कादीपुर बस अड्डे में स्थित रोडवेज कैंपस के अंदर पहले से मौजूद समिति के पदाधिकारियों ने आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र एवं पुष्प देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सभी कांवड़ यात्रियों को पूर्व चेयरमैन प्रभुराज सिंह ने यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया।
मुख्य अतिथियों एवं कांवड़ यात्रियों के सम्मानित करने के पश्चात कांवरियों का जत्था रोडवेज कैंपस से होते हुए बिजली विभाग ऑफिस के पास गया। जहां पर बीच-बीच में लोगों द्वारा कांवड़ यात्रियों एवं अन्य लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। रानीपुर मोड़ पर पहुंचने के बाद साथ चल रही क्षेत्रीय जनता एवं आए हुए लोगों ने कांवड़ यात्रियों से आशीर्वाद प्राप्त करके उनको मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए विदा किया। नगर में कांवड़ यात्रा भ्रमण के दौरान आम जनता एवं नागरिकों द्वारा मोबाइल कैमरे से यात्रा को अपनी स्मृतियों में सहेजने के हेतु खूब फोटो और वीडियो क्लिक किया गया।
आए हुए अतिथियों ने स्मृति शेष राय साहब जी के द्वारा शुरुआत की गई उक्त कादीपुर की बोलबम कावड़ यात्रा की यादों का वर्णन करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा कहा कि भविष्य में भी उक्त यात्रा ऐसे ही अनवरत जारी रहेगी।
कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को सम्मानित करने के दौरान एलआईसी के विकास अधिकारी डीके सिंह,पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी,अग्रदूत कपाली जी महाराज,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ अंगद चौधरी,निषाद पार्टी के क्षत्रिय प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद सिंह,जिला पंचायत एड.रंजीत यादव रंजू,अध्यापक नीरज तिवारी,राना मिश्रा जी,प्रधान संघ अध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी संदीप,समाजसेवी शिवांश त्रिपाठी अंशू,अजीत नाथ राय,अखिलेश शुक्ला,व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक अग्रहरि,वरिष्ठ पत्रकार रमाकांत बरनवाल,भाजपा नेता आनंद जायसवाल,सर्वेश सिंह मंत्री कटसारी,संतोष शर्मा,रामजी तिवारी,अजय कुमार सोनी,प्रदीप मौर्य बग्गा,मानू मोदनवाल,ग्राम प्रधान अरुण मिश्रा,समाजसेवी महेश गणेश सोनी,बब्बू सिंह एलआईसी,उमापति बोलबम,अंकित सिंह पांडेयबाबा,वरिष्ठ पत्रकार श्याम चंद श्रीवास्तव,बृजेश श्रीवास्तव,मनीष सिंह बरवारीपुर,जानू मोदनवाल,वैभव जायसवाल कुन्नू,राघवेंद्र प्रताप सिंह सिंटू,कपिल मुनि पांडे,रोहित अग्रहरी,सुधीर विक्रम सिंह सीटू,आचार्य धर्मेंद्र शर्मा,अजय निषाद,रविन्द्र रावत,दिनेश सिंह नूरपुर,रामकेश निषाद,संत राजपाल,संजय निषाद,राहुल उपाध्याय,सुनील कुमार पांडे,डॉक्टर धनंजय वर्मा,पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार पाल,नागेंद्र विक्रम,भूपेंद पाठक,शिव कुमार यादव,लक्ष्मीकांत गुप्ता,एवं अन्य सैकड़ों लोग मौजूद रहे।