इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
लखनऊ।उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है।पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दो डबल डेकर बसों की टक्कर हो गई।इस टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों यात्री घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और यातायात चालू कराया
मिली जानकारी के अनुसार एक डबल डेकर बस बिहार के दरभंगा के कस्बा लोखा से लगभग 50 सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी। सोमवार सुबह लगभग 4 बजे डबल डेकर बस बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर किमी 24 पर पहुंची तो वह रुक गई।इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आई एक अन्य बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बसों के यात्री घायल हो गए। 108 एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने महिला और किशोर समेत आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया।गंभीर रूप से घायल यात्रियों को लखनऊ ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है
बिहार सीतामढ़ी के 8 वर्षीय विशाल, मदन, श्याम, इनका बेटा 8 वर्षीय शिवम, मुजफ्फरपुर थाना कटरा सरिता (50) , सीतामढ़ी के कौशल श्रवण, अर्जुन पासवान समेत एक दर्जन से ज्यादा बच्चे, महिला और पुरुष घायल हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। टक्कर मारने वाली बस का चालक और परिचालक फरार हो गए। अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी के लोनी कटरा इलाके में हुई एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। संबंधित अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेजी से संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए गए हैं
आपको बता दें कि दिल्ली से बिहार जाने वाली अधिकतर प्राइवेट डबल डेकर बसें यात्रियों को लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से ही जाती हैं