कोरोनावायरस :लखनऊ में होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका वन डे मैच पर संकट; दर्शकों की इंट्री बैन रहेगी


लखनऊ. 


कोरोनावायरस के खतरे का असर 15 मार्च को लखनऊ में होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका के वनडे मैच पर भी पड़ा है। डब्लूएचओ की एडवायजरी जारी होने के बाद अब उप्र सरकार ने कहा इस वनडे मैच में दर्शकों की एंट्री बैन रहेगी। यह जानकारी देते हुए लखनऊ के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने कहा- मैच होगा लेकिन दर्शक नहीं रहेंगे। बीसीसीआई को भी बिना दर्शकों के मैच आयोजन को कहा गया।


डब्लूएचओ की एडवायजरी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने की बैठक


कोरोनावायरस पर डब्ल्यूएचओ की एडवाइजरी के बाद यूपी के स्वास्थ्य विभाग ने बैठक की है। बैठक में प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद के साथ अफसरों की टीम रही। इसमें अधिकारियों ने कहा डब्लूएचओ की एडवायजरी के अनुसार कहीं भी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा होती है, तो इससे कोरोनावायरस फैलने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में मैच के दौरान होने वाली भीड़ से यह खतरा बढ़ेगा।


मैच को लेकर असमंजस


लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई स्टेडियम में होने वाले मैच पर असमंजस के बादल मंडरा रहे हैं। स्टेडियम के अधिकारियों के मुताबिक स्टेडियम में ब्रॉडकास्टिंग की टीम आ चुकी है। सभी तैयारियां पूरी हैं। सरकार की ऐडवाइजरी के मुताबिक सभी गेटों पर स्कैनर लगाए जाएंगे। हर दर्शकों को पूरी तरह से स्कैन किया जाएगा। कोरोनावायरस के प्रति लोगों की जागरूकता के लिया स्टेडियम में बैनर पोस्टर भी लगाए जाएंगे। लेकिन, सरकार के आदेश के बाद मैच को लेकर असमंजस और बढ़ गया है।