कोरोना वायरस: दिल्ली में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिला, तेलंगाना में भी एक की पुष्टि


नई दिल्ली 


कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तेजी से पाव पसार रहा है. भारत में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव केस सामने आए हैं. एक केस नई दिल्ली में मिला है, जबकि दूसरे केस तेलंगाना में मिला है. फिलहाल, दोनों मरीजों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दोनों की हालत स्थिर है.


चीन में कोरोना (COVID-19) का कहर जारी है. करोना से चीन में अब तक 2800 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 79 हजार से ज्यादा लोग अब भी कोरोना से संक्रमित हैं. चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना दुनिया के कई देशों में अपना पैर पसार चुका है. अब भारत में कोरोना के दो पॉजीटिव केस सामने आए हैं. कोरोना का एक केस नई दिल्ली में जबकि दूसरा केस तेलंगाना में सामने आया है.


विदेश दौरा कर लौटे हैं दोनों संक्रमित


बताया जा रहा है कि दिल्ली में जिस शख्स में कोरोना की जांच पॉजीटिव आई है वह हाल ही इटली का दौरा करके आया था, जबकि तेलंगाना में कोरोना पॉजिटिव शख्स दुबई की यात्रा करके आया था. दुनिया के कई देशों में कोरोना पीड़ितों की मौत होने लगी है. चीन के बाहर ईरान और इटली में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इन दोनों देशों में कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है.


चीन में कोरोना ने अबतक 79,824 लोग संक्रमित हैं, जबकि वहां कुल मृतकों की संख्या 2870 तक पहुंच गई है. चीन का वुहान शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं और कोरोना का केंद्र बना हुआ है. ईरान में बहुत तेजी से कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है. वहां 978 लोग कोरोना की चपेट में हैं. ईरान में 54 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि इटली में भी कोरोना से 29 लोग मर चुके हैं. जबकि अमेरिका में भी कोरोना से 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.



केरल में पहले भी मिले थे 3 पॉजिटिव केस


इससे पहले केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन केस केरल में सामने आए थे. तीनों संक्रमित लोगों को अस्पताल में अलग रखकर इलाज किया गया था. बाद में उन्हें असप्ताल से छुट्टी दे दी गई थी. इसमें एक का इलाज कसारगोड के कंझनगढ़ सरकारी अस्पताल में चल रहा था, जबकि दूसरे छात्र का अलप्पुझा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज हुआ. दोनों की सेहत में सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.