हरदोई में सांड़ ने घर में घुसकर महिला को मार डाला


मुकेश कुमार


हरदोई ,अतरौली।


खेत, सड़क और अब घर तक आवारा जानवरों के हमले शुरू हो गए हैं। कुछ दिन पहले सड़क पर सांड़ के हमले से एक युवक की मौत हो गई। अब अतरौली के जनिगांव में सांड़ ने घर के अंदर घुसकर महिला पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।


जनिगांव निवासी सावित्री गुरुवार रात अपने घर में अकेली सो रही थी। इसी दौरान घर के अंदर आवारा सांड़ घुस गया। सांड़ ने सोते समय ही सावित्री पर हमला कर दिया। जिससे उसका पेट फट गया। शोर मचने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, लोग एम्बुलेंस बुलाकर उसे सीएचसी कोथावां ले गए, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पड़ोसियों ने बताया कि मृतका का पति बुधवार को बाहर गया था।