बिजनौर।
संजय सक्सेना - इंडेविन न्यूज़ नेटवर्क
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में प्रयुक्त किये गये प्राईवेट हल्के/भारी वाहनों के वाहन स्वामियों, जिनकी लाॅग बुकें जिला पूर्ति कार्यालय, बिजनौर में जमा हो चुकी है, उन वाहन स्वामियों को उनके वाहनों के किराये की धनराशि का भुगतान इसी वित्तीय वर्ष 2019-2020 के इसी माह मार्च, 2020 तक किया जाना है. अवधेश कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/ उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन वाहन स्वामियों द्वारा अभी तक अपने बैक खाते की फोटो प्रति (आईएफएससी कोड सहित), व मोबाईल नम्बर, आदि जिला निर्वाचन कार्यालय बिजनौर में जमा नही किया गया है, वह तीन दिनों के अन्दर जिला निर्वाचन कार्यालय बिजनौर में अवश्य जमा कर दें, ताकि संबंधित वाहन स्वामियों को उनके वाहनों के किराये की धनराशि का भुगतान उनके बैक खाते में ई-पेमेन्ट के माध्यम से किया जा सके।