वैशाली
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव ने बिहार में एक कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ बयान दिया है। वैशाली में समर्थकों को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने इशारों में 2020 में नीतीश वध की बात कही। तेज प्रताप पहले भी आपत्तिजनक बयान देते रहे हैं।
लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव वैशाली जिले के गंगाजल गांव में एक धार्मिक समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने मंच से कहा, 'कंस का वध होगा तो फिर किसका 20 में वध होगा। 2020 में किसका वध होगा?' इस पर भीड़ से आवाज आई, 'नीतीश का।'
तेज प्रताप यादव ने आगे कहा, 'ये हमारे बोलने की जरूरत नहीं है। आप लोग भली भांति जानते हैं कि किस दौर से हमारे बिहार की महान जनता गुजर रही है। लगातार हम लोग और तेजस्वी जी कार्यक्रम में व्यस्त हैं। हम लोग घर द्वार छोड़ दिए हैं, जनता के बीच में हैं। आप लोगों को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए लगातार हम लोग प्रयास कर रहे हैं।' रैली के मंच से इस दौरान तेज प्रताप बांसुरी बजाते भी दिखे।
बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। सत्ताधारी जेडीयू-बीजेपी और आरजेडी के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। जेडीयू और आरजेडी के बीच लगातार पोस्टर वॉर चल रहा है। पटना की सड़कों पर अकसर लालू और नीतीश के शासन पर निशाना साधने वाले पोस्टर देखे जा रहे हैं।
दोनों पार्टियां पोस्टर्स की सहायता से वोटों को अपने खेमे में करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही हैं। पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आरजेडी समर्थकों ने कानून व्यवस्था को लेकर 'लहू लुहान हुआ बिहार, शिकारी है सरकार' पोस्टर लगवाए। इसके जवाब में जेडीयू समर्थकों ने लालू यादव की 'ठग्स ऑफ बिहार' नाम से पोस्टर जारी किया था।