भादर ,अमेठी ।
पीपरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड भादर में चोरों ने बीती रात चोरी करके सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया राजकीय कृषि। रक्षा इकाई के प्रभारी ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष पीपरपुर को दी ,लेकिन प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नही की गयी ।
घटना बीती रात कृषि रक्षा इकाई भादर की है। प्रभारी लक्ष्मीकांत सिंह ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष पीपरपुर को दी। उन्होंने बताया कि कृषि रक्षा इकाई भादर की गोदाम की पीछे की खिड़की तोड़कर चोरों ने सरकारी संपत्ति की चोरी कर ली। जिसमें फुट स्प्रेयर 5 ,वेट सेट, रिंच सेट स्क्रुड्राइवर ,मंकी प्लायर, जॉइंट ब्रैकेट और तिजोरी चोरी कर ली।
(फोटो -चोरों द्वारा तोड़ी गई खिड़की)
जिसमें से एक फ़ूट सप्रेयर और तिजोरी पीछे की झाड़ियों में मिला । इस घटना के बारे में एसओ पीपरपुर ने बताया कि अभी घटना की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जाएगी।