लखनऊ
रेलवे बोर्ड के फैसले से लाखों लोगों को होली पर घर आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। देहरादून, दिल्ली, पंजाब, बिहार व आगरा के लिए चलने वाली 32 ट्रेनों को अब 29 फरवरी की जगह 31 मार्च तक रद कर दिया है। आगरा इंटरसिटी, जनता और शहीद एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेनों में आरक्षण करवाने लाखों यात्रियों के टिकट भी कैंसल हो जाएंगे। कुछ दिन पहले ही रेलवे ने ट्रेनें रद रखने के लिए मौसम विभाग की राय लेने की बात कही थी। अब कोहरा खत्म होने के बावजूद ट्रेनों को रद रखने का फैसला समझ के बाहर है।
रेलवे बोर्ड ने 29 फरवरी से 32 ट्रेनों का संचालन शुरू करने की जगह एक बार फिर 31 मार्च तक रद रखने का निर्णय लिया है। ट्रेनों को रद करने की वजह कोहरा बताया गया है। ऐसे में एक मार्च से 31 मार्च तक आरक्षण करवाने वाले लाखों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। सबसे ज्यादा दिक्कत होली पर घर आने व जाने के लिए आरक्षण करवाने वालों को होगी। सूत्रों के मुताबिक बोर्ड के गुरुवार तक आने वाले आदेश में बरौनी-ग्वालियर मेल, आगरा इंटरसिटी, शहीद एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस व हरिहर एक्सप्रेस सहित 32 ट्रेनों को 31 मार्च तक रद करने की बात कही गई है।
25 ट्रेनों के फेरों में जारी रहेगी कटौती
25 ट्रेनों के फेरों में कटौती व दो ट्रेनों का रूट भी अब 31 मार्च तक डायवर्ट रहेगा। कई ट्रेनें दो अप्रैल तक नहीं चलेगी। इनके अलावा सात मार्च तक रद गोमती एक्सप्रेस का संचालन भी अधर में पड़ सकता है।
रद की गई प्रमुख ट्रेनें
- जनता एक्सप्रेस 14265/142666
- नई दिल्ली -माल्दा एक्सप्रेस 14003/14004
- शहीद एक्सप्रेस 14673/14674
- हरिहर एक्सप्रेस 14523/14524
- फैजाबाद-कानपुर इंटरसिटी 14221/14222
- वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस 14235/14236
- आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस 12179/12180
- आनंद विहार डबल डेकर 12583/12584