अमेठी।
हरिकेश यादव -संवाददाता( इंडेविन टाइम्स)
छात्रों द्वारा दीक्षांत समारोह में भब्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसकी दर्शको ने खूब तारीफ की और तालियां बजाते हुए उत्साहित किया। संग्राम पुर के बिशेषरगंज बाजार में अमिता सिंह कन्या इण्टर कालेज गोरखापुर में दीक्षांत समारोह का आयोजन सोमवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया।
समारोह में बंदना व प्रियंका ने स्वागत गीत, मोहनी, आराधना, शिवानी गुप्ता, बिजयलक्षमी, मोहनी, प्रिया, रिंकी, नीलम, सृष्टि, निशा ने नृत्य प्रस्तुत किए।
( नृत्य व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते विद्यालय के छात्र )
प्रधानाचार्य महालक्ष्मी, प्रिंसिपल मेरा बचपन पब्लिक स्कूल शंशाक सिंह परिहार, प्रबंधक बीरेंद्र कुमार ,अमित पाण्डेय, रोहित शर्मा, अरूण सिंह, सुशीला ,श्रद्धा सिंह, खुशबू कौशल, नन्दिनी बरनवाल, शिखा मिश्रा आदि कार्यक्रम में शामिल रहे। प्रबंधक अमर बहादुर सिंह परिहार ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।इस दीक्षांत समारोह में कीर्ति, काजल, बन्दना, बिजयलक्षमी, अन्तिमा पटेल, प्रिया ने बढ चढ़ कर भागेदारी ली। प्रबंधक ने छात्रों को सम्मानित किया।