बहराइच.
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में इलाज के अभाव में महिला ने अस्पताल परिसर में ही बच्चे को जन्म दिया। महिला को तड़पता देख दूसरे मरीजों के परिजनों ने चादर का पर्दा बनाकर सड़क पर ही महिला का प्रसव कराया। लेकिन डाक्टरों की संवेदनहीनता का ये आलम रहा कि महिला अस्पताल गेट के पास महिला चिल्लाती व तड़पती रही, लेकिन किसी ने उसे स्ट्रेचर पर अस्पताल के भीतर ले जाने की जहमत नही उठाई।
नगर कोतवाली इलाके के बशीरगंज की शफीकुन्निशा गर्भवती थी। गुरुवार देर रात उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई तो परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। आरोप है कि, महिला अस्पताल में डाक्टरों ने उसे एडमिट करने से मना कर दिया। इसी बीच महिला को प्रसव पीड़ा तेज हो गई।
यह देख अस्पताल में मौजूद अन्य महिलाओं ने चादर तानकर पर्दा बनाया और प्रसव कराया। उसके बाद परिजन महिला व नवजात को लेकर घर चले गए।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर डीके सिंह को जब इस मामले की जानकारी हुई तो अस्पताल पहुंचे और उन्होंने लापरवाह कर्मियों को फटकार लगाई। कहा कि, प्रसूता को एडमिट न करना निंदनीय है। उसके साथ संवेदनहीनता करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।