हर्षित तिवारी - काकोरी
(इंडेविन टाइम्स लखनऊ)
लखनऊ।
राजधानी के काकोरी विकास खंड के अंतर्गत ग्राम प्रधान पद के रिक्त चल रहे कूड़ा ईट गांव के प्रधान पद के उपचुनाव में दो लोगों ने अपना नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल किया।
बताते चलें कि कुछ माह पूर्व कूड़ा ईंट गांव के ग्राम प्रधान संतोष कुमार सिंह की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। तब से यहां के प्रधान पद की कुर्सी रिक्त थी।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गुरुवार को यहां का उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र भरे गए। चुनाव अधिकारी डॉ कपीन्द्र श्रीवास्तव,एआरओ अजीत कुमार चौधरी, नितिन श्रीवास्तव, सहायक पंचायत विकास अधिकारी कमलेश कुमार जयसवाल के समक्ष मृतक ग्राम प्रधान संतोष सिंह की पत्नी प्रीति सिंह एवं संतोष सिंह के पिता ओंकार सिंह ने अपना-अपना नामांकन पत्र भरकर प्रस्तुत किया।
बताया जाता है कि ओंकार सिंह ने अपनी बहू के विरुद्ध डमी कैंडिडेट के रूप में अपना नामांकन पत्र भरा है।वह नामांकन वापसी के दिन अपना नाम वापस ले लेंगे।इस अवसर पर काकोरी प्रधान संघ अध्यक्ष टीबी सिंह,ग्राम प्रधान राम पदारथ रावत,बबलू पाल,राजू रावत सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।