ठाकुर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया प्रथम वार्षिकोत्सव


जानकीपुरम  (लखनऊ) | 


जानकीपुरम 60 फीट रोड स्थित ठाकुर पब्लिक स्कूल का प्रथम वार्षिकोत्सव कल धूमधाम के साथ मनाया गया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री श्रीमती कमल रानी वरुण तथा बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अविनाश त्रिवेदी और एयर फोर्स स्टेशन बक्शी का तालाब के स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन ए राज ठाकुर व सुप्रसिद्ध अभिनेता व रंगकर्मी डॉक्टर अनिल रस्तोगी विशिष्ट अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए | आमंत्रित अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती वीरा करोली द्वारा किया गया |


अतुल्य भारत [Incredible India] की थीम पर आधारित इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पुलवामा हमले पर आधारित नृत्य प्रस्तुति रही जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भारतीय सेना की जवाबी का दर्शनीय चित्रण किया गया | कार्यक्रम के अन्य आकर्षण नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत नर्सरी डांस यूनिटी डांस आदि रहे जिन्हें उपस्थित अतिथियों द्वारा काफी सराहना मिली इस अवसर पर अपने वक्तव्य में तकनीकी शिक्षा मंत्री श्रीमती कमल रानी वरुण ने निर्बल वर्ग के छात्रों के कल्याण हेतु विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।विशिष्ट अतिथि बी के टी के श्री अविनाश त्रिवेदी और एयर फोर्स स्टेशन बक्शी का तालाब के स्टेशन कमांडर ए राज ठाकुर ने कहा कि ठाकुर पब्लिक स्कूल द्वारा जन कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयास प्रेरक और सभी के लिए अनुकरणीय है ।



(फोटो- नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत डांस)


रंगकर्मी व अभिनेता डॉ अनिल रस्तोगी ने कहा कि समाज के वंचित तबके को शिक्षा व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराकर ही हम एक सभ्य और सुसंस्कृत समाज की कल्पना कर सकते हैं ।भारतीय वायु सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री रघुवंश ठाकुर ने आवश्यकता पड़ने पर मतभेदों को भुलाकर सभी से राष्ट्र हित में एकजुट होने की अपील की श्री मनोज ठाकुर ने कहा कि हमारे प्रत्येक कार्य में सभी की भलाई की भावना निहित होनी चाहिए | मनोज ठाकुर ने कहा कि हमारे प्रत्येक कार्य में सभी की भलाई की भावना निहित होनी चाहिए |


इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजन पाल ,अंश ,प्रियांशु राव ,वासु रावत ,रोशनी शर्मा ,मान्या खरवार ,अंकित यादव ,यश मिश्रा, आयुषी ,दृष्टि ,मानसी, तान्या ,मिस्ष्ठी,पल्लवी शिवम शर्मा, जैद अली ,संकेत कुमार सहित सभी विद्यार्थियों की प्रस्तुति उत्कृष्ट व सराहनीय रही | इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।आमंत्रित अतिथियों के अतिरिक्त इस आयोजन में मुख्य रूप से भारतीय वायु सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री रघुवंश ठाकुर जी मनोज कुमार ठाकुर ,समाज सेविका डॉक्टर इंदु सुभाष ,श्री देश दीपक राजपूत ,सुश्री रिया सेन ,सुश्री मेनका त्रिपाठी ,सुश्री शिखा त्रिपाठी सहित सभी विद्यार्थियों एवं बड़ी संख्या में अभिभावकों व गणमान्य जनों की उत्साहवर्धक उपस्थिति रही | अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक श्री सरोज कुमार ठाकुर ने सभी का आभार व्यक्त किया |