नोएडा
यमुना एक्सप्रेसवे पर गलत लेन में चलने और ओवरटेकिंग करने वाले वाहनों का अब ट्रैफिक पुलिस चालान करेगी। आमतौर पर देखा जाता है कि जहां कैमरे लगे हैं वहां पर तो कुछ वाहन चालक सही तरीके से चलते हैं पर कैमरे की जद से निकलते ही हवा से बातें करने लगते हैं। इसके लिए एक ऐप तैयार किया गया है। जो कि वाहनों में लगा होगा और वह फुटेज लेकर गलत लेन में चलने वाले की फुटेज ट्रैफिक पुलिस को भेज देगा और पुलिस उसी के आधार पर चालान कर देगी।
दरअसल यमुना एक्सप्रेसवे पर चालक तेजी से लहराते हुए वाहन निकालते हैं। जिससे वहां लगातार हादसे हो रहे हैं। 3 दिन पहले हुए बस हादसे में 35 से अधिक लोग घायल हुए थे, जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
कुछ समय पहले रोडवेज की बस हादसे में 29 की मौत हो गई थी। ऐसे हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक नई योजना बनाई है जिसमें अभी लोग अपनी गाड़ियों में फ्रंट और बैक कैमरे लगा रहे हैं। उसी कैमरे की फुटेज को लेकर वह गलत लेन में चल रहे वाहनों का चालान करेंगे। इसके साथ ही अगर कोई व्यक्ति इस प्रकार की गाड़ी चलाने वाले वाहन चालक का विडियो बनाकर भेजता है तो उससे भी चालान होगा।
कैसे लेंगे वाहनों के कैमरे से फुटेज
आज के समय में लोग अपने वाहनों में फ्रंट और बैक साइड में कैमरे लगा रहे हैं। वहीं नई गाड़ियों में यह सुविधा पहले से ही अटैच मिल रही है। वाहन चलने के दौरान कैमरा लगातार रिकॉर्डिंग करता रहता है। ऐसे वाहन मालिक नोएडा ट्रैफिक पुलिस की मेल आईडी और वॉट्सऐप नंबर 7065100100 पर उस फुटेज को भेज सकते हैं। वहीं जिन वाहनों में कैमरे नहीं लगे हैं, ऐसे में वाहन चालक अगर मोबाइल फोन से भी विडियो बनाकर भेज सकते हैं जिसके आधार पर चालान किया जाएगा।
ऐप हुआ तैयार, फुटेज को फोटो चालान बदलेगा
विडियो फुटेज को चालान में परिवर्तित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक ऐप तैयार किया है। जिससे वह करीब 8-10 मिनट के फुटेज को ऐप के माध्यम से करीब 8-10 सेंकंड में तीन से चार फोटो निकाल लेगा। जिसके बाद उससे चालान कर दिया जाएगा।
https://www.facebook.com/IndevinTimesOfficial
(इंडेविन टाइम्स के फेसबुक पेज को लाइक करें )
यह भी पढ़ें - क्लिक करें - शुभम त्रिवेदी के बारे में जाने (Who Is 'Shubham Indevin')