Vitara Brezza का पेट्रोल वेरिएंट, जल्द होगा लांच


मारुति सुजूकी ने अपनी कम्पैक्ट SUV कार Vitara Brezza को वर्ष 2016 में लॉन्च किया था और तब से ही यह कार काफी लोकप्रिय रही है। इस कार को फिलहाल सिर्फ डीजल इंजन के साथ लाया जा रहा था, लेकिन अब खबरें सामने आई हैं कि इसे पेट्रोल इंजन के साथ भी लॉन्च किया जाएगा। 


रिपोर्ट के मुताबिक यह कार BS-VI 1.5 लीटर, फोर सिलिंडर K15B SHVS पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जो 104.7 PS की पावर व 138Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कम्पनी ने पेट्रोल इंजन वर्जन की प्रॉडक्शन शुरू कर दी है।

पेट्रोल वेरियंट की संभावित कीमत


ब्रेजा के पेट्रोल वेरियंट की शुरुआती कीमत 6.5 लाख रुपए हो सकती है। भारत में इस कार की टक्कर टाटा नैक्सन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा की XUV 300 और फोर्ड इकोस्पोर्ट से है।


आपको बता दें कि भारतीय बाजार में ब्रेजा को हुंडई वेन्यू ने कड़ी टक्कर दी है और कुछ समय के लिए इसे कम्पैक्ट SUV सैगमेंट में टॉप से भी हटा दिया, लेकिन पिछले दो महीनों में ब्रेजा ने फिर हुंडई वेन्यू को पछाड़ दिया और पहले पायदान पर कब्जा कर लिया।