वीवो U20 5000mAh बैटरी वाला सबसे तेज स्मार्टफोन, बॉक्स में मिलेगा 18W चार्जर


चीनी कंपनी वीवो के लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो U20 की पहली सेल आज 12 बजे से शुरू होने जा रही है। इसे अमेजन और वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। यह 4 जीबी और 6 जीबी रैम वैरिएंट में अवेलेबल है, दोनों वैरिएंट में 64 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। फोन की शुरुआती कीमत 10,990 रुपए है। फोन में 16 मेगापिक्सल सेंसर से लैस प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह 5000 एमएएच बैटरी वाला सबसे तेज स्मार्टफोन है, इसमें 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा यह सेगमेंट का पहला फोन है जिसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा।


स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस है स्मार्टफोन


 


1- वीवो U20: कीमत और ऑफर


 

















वैरिएंटकीमत
4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज10,990 रु.
6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज11,990 रु.

 


लॉन्चिंग ऑफर के तहत वीवो U20 स्मार्टफोन खरीदने पर रिलायंस जियो की तरफ से 6000 रुपए के बेनिफिट्स मिलेंगे


फोन के साथ 6 महीने तक के लिए नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा दी जा रही है।


अमेजन इंडिया के फोन खरीदने पर एक हजार रुपए का प्रीपेड ऑफ दिया जाएगा।


2- वीवो U20:बेसिक स्पेसिफिकेशन


 





























































डिस्प्ले साइज6.53 इंच
डिस्प्ले टाइपआईपीएस, फुल एचडी प्लस (1080x2340 पिक्सल रेजोल्यूशन) कैपेसिटिव मल्टी-टच
ओएसएंड्रॉयड 9 पाई विद फनटच ओएस 9.2
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 विद एआई इंजन
रैम4 जीबी/ 6 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
रियर कैमरा16MP+8MP+2MP
फ्रंट कैमरा16MP
कनेक्टिविटीवाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी 2.0, जीपीएस, ओटीजी, एफएम
सेंसरफिंगरप्रिंट (रियर), एक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, ई-कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर
डायमेंशन162.15x76.47x8.89 एमएम
वजन193 ग्राम
बैटरी5000 mAh विद 18W डुअल इंजन फास्ट चार्ज सपोर्ट
कलररेसिंग ब्लैक एंड ब्लेज ब्लू