सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद NCP विधायकों से मिलने पहुंचे शरद पवार


महाराष्ट्र


सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र में सियासी उठापटक तेज हो गई है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार सभी विधायकों से मिलने के लिए सोफिटेल होटल पहुंच गए हैं. उनके साथ नवाब मलिक भी पहुंचे हैं.


माना जा रहा है कि शरद पवार विधायकों के साथ फ्लोर टेस्ट की रणनीति बनाएंगे. इससे पहले छगन भुजबल समेत कई एनसीपी नेताओं ने डिप्टी सीएम अजित पवार से साथ सीक्रेट मीटिंग की. इस मीटिंग में एनसीपी नेताओं ने अजित पवार से इस्तीफा देने की मांग की.


सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद जितेंद्र आव्हाड, धनंजय मुंडे और हसन मुशरिफ कुछ विधायकों के साथ सोफिटेल होटल पहुंचे हैं जहां विधायकों को रखा गया है. इससे पहले शरद पवार और नवाब मलिक वहां पहुंचे थे. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपने आदेश में कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा में बुधवार शाम 5 बजे फ्लोर टेस्ट कराया जाए. कोर्ट ने गुप्त मतदान की इजाजत नहीं दी है. कोर्ट के आदेश के मुताबिक फ्लोर टेस्ट का लाइव प्रसारण किया जाएगा.


सोफिटेल होटल पहुंचने से पहले शरद पवार ने एक ट्वीट किया और लिखा कि लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए मैं सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त करता हूं. यह अच्छा है कि महाराष्ट्र का फैसला संविधान दिवस पर आया. भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को श्रद्धांजलि!


होटल में परेड


इससे पहले सोमवार रात महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ी घटना देखने को मिली. बहुमत दिखाने के लिए अब तक राज्यपाल के सामने विधायकों की परेड होती रही है लेकिन मुंबई में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने अपने 162 विधायकों की परेड कराई. ऐसा बीजेपी और उसकी सहयोगी एनसीपी के अजित पवार गुट के 170 विधायकों के दावे को 'झूठा' साबित करने के लिए किया गया. यह परेड सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार की सुबह इन पार्टियों की याचिका पर सुनवाई से महज 12 घंटे पहले की गई.