शेयर बाजार -पहली बार सेंसेक्स 41,000 के स्तर के पार ,निफ्टी भी 12132 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा


मुंबई. 


शेयर बाजार ने आज नए रिकॉर्ड बनाए। सेंसेक्स पहली बार 41,000 के ऊपर खुला। कारोबार के दौरान इसने 231 अंक की बढ़त के साथ 41,120.28 का सबसे उच्च स्तर छुआ। पिछला रिकॉर्ड सोमवार का ही है। सोमवार को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 40,931.71 तक पहुंचा था। निफ्टी 59 प्वाइंट चढ़कर 12,132.45 पर पहुंचा। यह भी अब तक का सबसे उच्च स्तर है। पिछला रिकॉर्ड 12,103 का था, निफ्टी जून में इस स्तर पर पहुंचा था। 


विश्लेषकों के मुताबिक मजबूत विदेशी और घरेलू संकेतों की वजह से शेयर बाजार में खरीदारी का दौर जारी है। अमेरिका-चीन के बीच पहले चरण का व्यापार सौदा अगले महीने होने की उम्मीद है। इधर, आरबीआई की अगले महीने होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में फिर से ब्याज दर घटने की उम्मीद है। गुरुवार को होने वाली नवंबर वायदा एक्सपायरी से पहले निवेशक शॉर्ट कवरिंग भी कर रहे हैं।


ओएनजीसी के शेयर में 1% बढ़त


सेंसेक्स के 30 में से 24 और निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में तेजी देखी गई। यस बैंक और टाटा स्टील के शेयरों में 2-2 फीसदी उछाल आया। आईसीआईसीआई बैंक में 1.7% और ओएनजीसी में 1% बढ़त दर्ज की गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 0.7% ऊपर आया। कंपनी 10 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप तक पहुंचने के करीब है।


पावर ग्रिड के शेयर में 1.5% गिरावट


भारती एयरटेल का शेयर 3% लुढ़क गया। पावर ग्रिड में 1.5% गिरावट आई। एक्सिस बैंक और बजाज ऑटो 0.4-0.4 फीसदी नीचे आए। लार्सन एंड टूब्रो और टीसीएस में 0.3% से 0.4% तक नुकसान देखा गया।


एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार
शंघाई, हॉन्गकॉन्ग, सियोल और टोक्यो के बाजारों में मिला-जुला कारोबार हो रहा है। अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए।


रुपया 8 पैसे मजबूत
डॉलर के मुकाबले रुपया 71.66 पर आ गया। सोमवार को 71.74 पर बंद हुआ था। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 0.05% गिरकर 62.59 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।