रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने ग्रेड-B फेज-II परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार फेज-I परीक्षा पास कर चुके हैं वे आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 1 और 2 दिसंबर 2019 को किया जाएगा।
परीक्षा के जरिए ग्रेड B (DR), जनरल / डीईपीआर / डीएसआईएम ऑफिसर के 199 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार को अगले साल जनवरी में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। फेज I परीक्षा का आयोजन 9 नवंबर 2019 को किया गया था।
परीक्षा पैटर्न
दूसरे चरण में MCQ पैटर्न के तहत तीन पेपर होंगे। पहला पेपर अंग्रेजी (राइटिंग स्किल्स); दूसरे पेपर में आर्थिक और सामाजिक मुद्दे से जुड़े सवाल आएंगे जबकि तीसरा पेपर (वैकल्पिक विषय) – फाइनांस & मैनेजमेंट/ अर्थशास्त्र/ सांख्यिकी से संबंधित होगा। तीनों पेपर 300 नंबर के होंगे।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। फेज़-II (पेपर-I + पेपर-II + पेपर-III) और इंटरव्यू में आए उम्मीदवारों के नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इंटरव्यू के लिए 50 अंक निर्धारित किए गए हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड की ऑफिशियल वेबसाइट :