कानपुर.
मशहूर फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा एक कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी में अपने पुराने दिनों को याद करते हुए काफी भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि पहले मैं सपा से सांसद थी लेकिन पार्टी में होने के बाद भी अपनों में पराई जैसी स्थिति थी। जयाप्रदा ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि अब मैं जिस पार्टी में हूं पूरी तरह से सेफ हूं और पीएम के नेतृत्व में काम करने का मौका मिल रहा है।
जिले के कल्याणपुर स्थित गार्डेनियां पब्लिक स्कूल में चिल्ड्रेन डे के मौके पर पूर्व एमपी जयाप्रदा और पूनम ढिल्लो गुरुवार शाम को बतौर मुख्य अथिति के रूप शिरकत करने के लिए पहुंची थी। फिल्मी अभिने़त्रयों को अपने बीच पाकर बच्चे खुशी से झूम पडे़। दोनों ही फिल्मी सितारों से बच्चो को भविष्य के लिए मोटिवेट किया।
जयाप्रदा ने कहा, '' पहले और अब में बहुत अंतर है चाहे संगीत के नाम से हो चाहे टेक्नॉलाजी के नाम से हो। पहले एक स्क्रिप्ट बनती थी हमें उसी परिधी में चलना पड़ता था। लेकिन आज अभी सोशायटी से समाज के कैरेक्टर को उठाते हैं और वो फिल्म बनाते हैं। लोगों के बीच में एक चेंज आया है। आपने मुगले आजम देखा होगा उसे बनाने में 15 साल से ज्यादा का समय लग गया है। जब चली तो पर्दे से उतरी ही नहीं। ऐसी फिल्मों को आगे की आने वाली पीढ़ियो को दिखाना चाहते हैं।''