फर्जीवाड़े से 10 साल से सरकारी गनर ,फर्जी नंबर प्लेट की कार पर सांसद का स्टीकर, गिरफ्तार


नोएडा


फर्जीवाड़े से 10 साल से सरकारी गनर लेकर घूम रहे एक व्यक्ति को सेक्टर 49 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हाई कोर्ट ने हत्या के एक केस में गवाह को गनर देने का आदेश दिया था। गवाह के नाम पर अपने पिता का नाम बदलकर आरोपी ने गनर ले लिया। एक महिला की शिकायत पर एसएसपी वैभव कृष्ण ने जांच कराई तो मामले का पता चला। आरोपी के पास से एक फॉर्च्युनर कार मिली, जिस पर सांसद का स्टीकर लगा था।


सीओ 3 विमल कुमार ने बताया कि सर्फाबाद गांव निवासी अजय यादव ने फर्जीवाड़ा कर गनर लिया था। गाजियाबाद में एक हत्या के केस में हाई कोर्ट ने गवाह को एक महीने के लिए गनर देने का आदेश दिया था। इसका फायदा उठाते हुए अजय यादव ने अपने पिता का नाम आधार कार्ड में महेंद्र यादव उर्फ भोले यादव करवा दिया। इसी के आधार पर उसने सरकारी गनर ले लिया।

सेक्टर 49 थाना इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार शर्मा की शिकायत पर सोमवार को अजय समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। अजय को कोर्ट ने जेल भेज दिया। फॉर्च्युनर के बारे में पता चला कि गाजियाबाद के एक व्यक्ति इसका लोन नहीं चुका सका तो अजय ने गाड़ी खरीद ली। फिर नोएडा की फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूमने लगा।