बालासोर
भारत ने न्यूक्लियर हथियार ले जाने में सक्षम स्वदेशी मिसाइल पृथ्वी-2 का बुधवार शाम को सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह परीक्षण सेना द्वारा उपयोगकर्ता परीक्षण के तहत ओडिशा तट पर किया गया। अधिकारियों ने चांदीपुर में अंतरिम टेस्ट रेंज से कहा कि दो पृथ्वी-2 मिसाइलों का लगातार परीक्षण किया गया और दोनों परीक्षण सभी मानकों पर खरे उतरे।
अधिकारियों ने बताया कि सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण शाम सात बजे से सवा सात बजे के बीच आईटीआर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स-3 से एक मोबाइल लॉन्चर से 350 किलोमीटर की मारक क्षमता के साथ किया गया। उन्होंने बताया कि यह नियमित परीक्षण था। पृथ्वी-2 का शाम के समय परीक्षण 21 फरवरी 2018 को भी सफलतापूर्वक किया गया था।
बताया गया कि इस मिसाइल को स्टॉक में रैंडम आधार पर चुना गया। लॉन्च की पूरी प्रक्रिया आर्मी की स्ट्रैटिजिक फोर्स कमांड (एसएफसी) द्वारा की गई। सारी प्रक्रिया डिफेंस रिसर्च ऐंड रीडिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) की निगरानी में की गई।