नितिन गडकरी का दावा ,नए नियम लागू होने के बाद सड़क हादसों में आई कमी


नए मोटर व्हीकल एक्ट आने के बाद देश के कई राज्यों में सड़क हादसों में भारी कमी आई है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में एक सवाल का जवाब देते हुए दावा किया है कि नए मोटर व्हीकल लागू किए जाने के बाद से सितंबर-अक्टूबर में सड़क हादसो में जबरदस्त कमी आई है. देश में सड़क हादसे रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस और सरकार दशकों से प्रयास कर रही थी, जिसमें अब सफलता मिलती दिख रही है.


उत्तर प्रदेश से बिहार तक में आई कमी


नितिन गडकरी ने संसद में 9 राज्यों के आंकड़े पेश किए हैं, जिनमें से छत्तीसगढ़ में हादसों की संख्या में इजाफा हुआ है. जबकि उत्तर प्रदेश और बिहार सहित बाकी आठ राज्यों में कमी आई है. उन्होंने बताया कि 2018 में सितंबर-अक्टूबर में सड़क हादसे उत्तर प्रदेश में 1503 हुए थे, लेकिन नए नियम के बाद घट गया है. 2019 के सितंबर-अक्टूबर में 1355 सड़क हादसे हुए हैं. ऐसे ही 2018 में बिहार में 459 हादसे हुए हैं, जो 2019 में घटकर 411 पर आ गई है.


उन्होंने बताया कि 2018 में केरल में 321 सड़क हादसे हुए थे, जो इस साल घटकर 314 पर आ गया है. गुजरात में 557 सड़क हादसे हुए थे, जबकि 2019 में 480 हादसे हुए हैं. इस तरह से 13.8 फीसदी की कमी आई है. उत्तराखंड में 78 सड़क हादसे 2018 में हुए थे, जो घटकर 61 हो गया है. इस तरह 21.8 फीसदी की कमी देखने को मिली है. हरियाणा में 2018 में 497 हादसे हुए थे, जबकि, इस साल 438 हुए हैं. इस तरह से 11.8 फीसदी की कमी आई है.


केंद्र शासित प्रदेश में सड़क हादसे कम


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेशों में नए नियम लागू किए जाने सड़क हादसों में कमी आई है. उन्होंने बताया कि पुडुचेरी में 2018 के सितंबर-अक्टूबर में 13 सड़क हादसे हुए थो, जो कि नए नियम लागू किए जाने बाद इस साल इन्हीं दो महीनों में 9 हादसे हुए हैं. इस तरह से 30 फीसदी की कमी आई है. ऐसे ही चंडीगढ़ में पिछले साल दो महीने में 8 हादसे हुए थे, जो नए नियम लागू होने के बाद महज 2 हुए हैं. इस तरह से 75 फीसदी की कमी देखने को मिली है.


छत्तीसगढ़ में बढ़ गए हादसे


नए मोटर व्हीकल एक्ट आने के बाद भी छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे कम होने के बजाय बढ़ गए हैं. इस बात को खुद ही नितिन गडकरी ने संसद में स्वीकार किया है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में 2018 के सितंबर-अक्टूबर में 293 सड़क हादसे हुए थे, जबकि, नए नियम लागू किए जाने बाद इस साल सितंबर-अक्टूबर में हादसों की संख्या बढ़कर 305 हो गई है.