मुकेश अंबानी बने 5 लाख करोड़ रुपये की संपत्त‍ि वाले पहले भारतीय


रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के प्रमुख मुकेश अंबानी 5 लाख करोड़ रुपये (70 अरब डॉलर) की संपत्ति (वेल्थ) को पार करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण गुरुवार को 10 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है. रिलायंस के शेयरों में उछाल की वजह से पिछले 15 हफ्ते में मुकेश अंबानी और उनके परिवार की शेयर वैल्यू में 45 फीसदी की बढ़त हुई है.


सितंबर तिमाही में रिलायंस की प्रमोटर शेयरहोल्ड‍िंग 2.76 फीसदी बढ़कर 50.05 फीसदी पहुंच गई है. इसके पहले बुधवार को ही मुकेश अंबानी की संपदा 5 लाख करोड़ के आंकड़े को पार कर गई थी.


पिछले पांच साल में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 217 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और गुरुवार काे इसकी शेयर कीमत 1575 रुपये के आसपास थी. मुकेश अंबानी रिलायंस के प्रमोटर हैं और उनकी कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी है. रिलायंस के बाद सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) है. इसके मुकाबले पिछले 15 हफ्तों में टीसीएस के शेयर में 55 फीसदी और सेंसेक्स में 40 फीसदी की बढ़त हुई है.


रिलायंस इंडस्ट्रीज 10 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण को पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी है. गुरुवार को कारोबार के दौरान रिलायंस के शेयर अपनी सर्वकालिक ऊंचाई 1,581.25 पर पहुंच गए. बुधवार को इसके शेयर 1569.75 रुपये पर बंद हुए थे.


गुरुवार को रिलायंस के शेयर 0.17 फीसदी बढ़त के साथ 1,572 रुपये पर खुले और शुरुआती कारोबार में ही कंपनी का बाजार पूंजीकरण 10,01,270 करोड़ रुपये को पार कर गया. पिछले एक महीने में रिलायंस के शेयर में बीएसई में 10 फीसदी की बढ़त हुई है.


ब्लूमबर्ग बिलिनेयरीज इंडेक्स में भी मुकेश अंबानी को सबसे अमीर भारतीय बताया गया था. इसके मुताबिक एमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस का नेटवर्थ 112 अरब डॉलर तक पहुंच गई है. माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स की संपदा 111 अरब डॉलर है. फ्रांसीसी कारोबारी बनार्ड अर्नाल्ट की संपदा 104 अरब डॉलर और अमेरिकी दिग्गज निवेशक वारेन बफेट की संपदा 86 अरब डॉलर है. फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग की संपदा 76 अरब डॉलर है. इस इंडेक्स में मुकेश अंबानी का नेटवर्थ 60 अरब डॉलर बताया गया था.


अमीर भारतीयों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार 8वें साल सबसे शीर्ष पर रहे हैं.  इस साल की शुरुआत में जारी हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट में मुकेश अंबानी को दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल किया गया है. 


रिलायंस को हुआ था जबरदस्त मुनाफा


गौरतलब है कि सितंबर की तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध मुनाफा रिकॉर्ड 18.34 फीसदी बढ़कर 11,262 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था. रिलायंस को ग्रॉस रिफाइनरी मॉर्जिन 9.4 डॉलर प्रति बैरल का हुआ था.