मुंबई |
महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से सीएम पद के उमीदवार को लेकर काफी बवाल मचा. बीजेपी पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली मगर विपक्ष के भारी विरोध के बाद उन्होंने इस्तीफा भी दे दिया. अब गुरुवार को शिवसेना पार्टी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. महाराष्ट्र कई मायनों में भारतवर्ष में खास एहमियत रखता है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई को देश की एकनॉमिक कैपिटल कहा जाता है. इसी के साथ मनोरंजन की दुनिया में भी मुंबई की खास जगह है.
मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री यानी बॉलीवुड इंडस्ट्री की दुनिया दीवानी है. देश और दुनियाभर में बॉलीवुड की फिल्में देखी जाती हैं. मुंबई को आज अगर महानगरी कहा जाता है तो इसमें बॉलीवुड का भी एक अहम योगदान रहा है. बॉलीवुड में हर साल जितनी भी फिल्में बनती हैं शायद ही किसी और फिल्म इंडस्ट्री में बनती हों. बॉलीवुड के बड़े स्टार्स जैसे शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की फैन फॉलोइंग विश्वभर में फैली हुई है.
दादा साहेब फाल्के ने की शुरुआत
मगर दुनियाभर में बॉलीवुड का इतना बड़ा वर्चस्व चंद दिनों में नहीं बना. इसकी नींव रखने का काम किया इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के भीष्मपितामह कहे जाने वाले दादा साहेब फाल्के ने. फाल्के ने जीसस क्राइस्ट पर बनी एक फिल्म देखी जिसके बाद उनके मन में भी फिल्में बनाने का खयाल आया. उन्होंने साल 1913 में पहली भारतीय मूक फिल्म राजा हरिश्चंद्र बनाई. ये सिलसिला कुछ सालों तक चला जिसके बाद आया बोलती फिल्मों का दौर.
पहली बोलती फिल्म बनी आलम आरा
फिल्म निर्देशक अर्देशिर ईरानी ने पहली बोलती फिल्म बनाई. फिल्म का नाम था आलम आरा. इस फिल्म के बनने के बाद से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को नई दिशा मिली. फिल्म में मास्टर विट्टल लीड रोल में थे जबकी कपूर खानदान के पहले सितारे पृथ्वीराज कपूर ने भी अहम रोल प्ले किया था.
राज कपूर ने दिलाई विदेशों में पहचान
मेरा जूता है जापानी ये पत्लून इंग्लिशतानी, सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिंदुस्तानी. राज कपूर के इस गाने को याद कीजिए. बॉलीवुड के शो मैन कहे जाने वाले राज कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री को विदेशों में पहचान दिलाई. उन्होंने रूस में अपनी फिल्मों की स्क्रीनिंग कराई और उनकी फिल्मों को खूब पसंद किया गया.
हीरो बनने लगे सुपरस्टार
फिल्म इंडस्ट्री में हीरो को ज्यादा एहमियत मिली राज कपूर, दिलीप कुमार और देव आनंद की तिगड़ी के आने के बाद. लोगों को उनके पसंदीदा स्टार मिलने लगे. मगर साल 1969 में राजेश खन्ना की फिल्म आराधना के बाद से इंडस्ट्री में एक नया टर्म काफी प्रचलन में आया. इंडस्ट्री को राजेश खन्ना के रूप में उसका पहला सुपरस्टार मिला. इसके बाद अमितभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, खान तिगड़ी ( शाहरुख, सलमान, आमिर) अक्षय कुमार जैसे सितारों ने बंपर लोकप्रियता हासिल की और इनकी फिल्मों को देश-दुनिया में सराहा गया.
काफी पैसा कमाती हैं बॉलीवुड फिल्में
भले ही रेवेन्यू जनरेट करने के मामले में बॉलीवुड का हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से कोई मुकाबला नहीं है पर इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में बॉलीवुड की भी तमाम फिल्मों को स्थान मिला है. भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग दुनियाभर के तमाम बड़े फिल्म फेस्टिवल्स में होती है. इसलिए ऐसा कहा जा सकता है कि अगर मुंबई दुनियाभर का आकर्षण है तो इसकी एक बड़ी वजह है बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री.