गोरखपुर - पेट्रोल पंप मैनेजर हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार


गोरखपुर. 


बीते 18 नवंबर को बेलीपार इलाके के महरौली में स्थित कैलाश मानस पेट्रोल पंप के मैनेजर 62 वर्षीय आनंद स्वरूप मिश्र हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में दो आरोपी पकड़े गए हैं। जिनके कब्जे से तमंचा, बाइक व लूट के 19, 650 रुपए बरामद किया गया है। जबकि लूट 11.20 लाख रुपए की थी। अभी इस प्रकरण में पांच बदमाश फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है। एसपी साउथ विपुल कुमार श्रीवास्तव और सीओ क्राइम प्रवीण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बेलीपार के छपरा निवासी विशाल और कृष्णा पासवान हैं।


एसपी साउथ विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि, दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि, पेट्रोल पंप लूटपाट के लिए पूर्व से परिचित सभी बदमाशों ने 16 नवंबर को महावीर छपरा में मीटिंग कर सभी की भूमिका तय की गई थी। 18 नवंबर को पंप मैनेजर दो दिनों का कैश लेकर निकले तो विशाल और सतीश विश्वकर्मा बाइक से पहुंचे। सतीश बाइक चला रहा था। उन पर नजर रखते हुए दो अन्य बदमाश पीछे-पीछे बाइक से चल रहे थे।


जबकि, दो अन्य बदमाश घटना स्थल आसपास ही मौजूद थे। पेट्रोल पंप मैनेजर को रोककर विशाल ने बैग छीनने का प्रयास किया। लेकिन मैनेजर ने उसे पहचान लिया। इस चक्कर में उसे गोली मारकर बदमाश फरार हो गए। घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर खड़े बाइक सवार दो बदमाशों को बैग देकर सभी अलग-अलग निकल गए।


वारदात के खुलासे में सर्विलांस टीम ने काफी मदद की। एसएचओ बेलीपार संतोष सिंह, क्राइम ब्रांच स्वाट टीम के प्रभारी सादिक परवेज, सर्विलांस प्रभारी धीरेंद्र राय ने टीम के साथ ताबड़तोड़ छापेमारी की तो पता चला कि, महावीर छपरा, महाडीह, भौवापार के रहने वाले बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। रविवार शाम पुलिस टीम को सूचना मिली कि घटना में शामिल दो बदमाश डेफरा में मौजूद है। घेराबंदी करके पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। लूट में इस्तेमाल बाइक सतीश ने एक दिन पहले 10 हजार रुपए में खरीदी थी। घटना का मास्टर माइंड महावीर छपरा का रहने वाला है। 


सीएम ने दिया पांच लाख रुपए का चेक
रविवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक पेट्रोल पंप मैनेजर आनंद स्वरूप मिश्रा के परिजनों से मुलाकात की। सीएम ने पीड़ित परिवार को संभव मदद देने आश्वासन दिया। उन्होंने एडीजी-आईजी को इस प्रकरण में कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। सीएम राहत कोष से पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता आनंद स्वरूप मिश्रा की पत्‍‌नी सुमित्रा मिश्रा को सीएम ने दिया। उन्होंने डीएम को पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद तत्काल देने के निर्देश दिए।