गाजियाबाद. - लैपटॉप फटने से फ्लैट में आग लगी ,बाल-बाल बचा इंजीनियर


गाजियाबाद. 


यहां राजनगर एक्सटेंशन की रिवर हाइट्स सोसायटी में एक लैपटॉप फटने से फ्लैट में आग लग गई। नेटवर्किंग इंजीनियर ने बालकनी से निकल कर शोर मचाया, जिसके बाद गार्ड ने दमकल विभाग को सूचना दी। बाद में दमकल कर्मियों ने रस्सी से नीचे उतार कर इंजीनियर की जान बचाई और आग पर काबू पाया गया। 


पुलिस के अनुसार, यहां की रिवर हाईट्स सोसायटी में इंजीनियर राहुल सिंह, पत्नी के साथ किराए के फ्लैट में रहते हैं। राहुल नोएडा सेक्टर-62 स्थित नेटवर्किंग बेस्ड एक कंपनी में कार्यरत हैं। अग्निशमन विभाग के अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि राहुल सोमवार रात कंपनी से ड्यूटी से लौटे। लैपटॉप पर कुछ जरूरी काम किया। इसके बाद लैपटॉप शट डाउन करने की बजाय स्लीपिंग मोड पर लगाकर सो गए। सुबह टीचर पत्नी स्कूल चली गईं, जबकि राहुल सोते रहे। इसी बीच अचानक लैपटॉप में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे फ्लैट में फैल गई।


आग से घिरने के बाद अचानक इंजीनियर की नींद खुली


अधिकारी ने बताया कि इंजीनियर ने समझदारी दिखाई और बालकनी के बाहर निकलकर शोर मचाया। सोसायटी के सुरक्षाकर्मियों ने दमकल को सूचित किया। आग बुझाने के उपकरणों से काबू पाना शुरू कर दिया। इस बीच आग से सारा सामान जलकर राख हो गया।