भवानी भीख स्मारक बालिका इण्टर कालेज, बसोहरी में वार्षिकोत्सव समारोह का हुआ आयोजन

संजय तिवारी - इंडेविन न्यूज़ नेटवर्क - अम्बेडकर नगर 


(नोट - वार्षिकोत्सव की वीडियो सबसे नीचे दी गयी है, वार्षिकोत्सव के कार्यक्रमों को देखने के लिए सबसे नीचे दी गयी वीडियो को देखें)



(फोटो - वार्षिकोत्सव समारोह में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेती छात्राएं)


अम्बेडकर नगर। बसोहरी स्थित भवानी भीख स्मारक बालिका इण्टर कालेज में हर्षोल्लाष के साथ वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री रमा शंकर सिंह (पूर्व जिलाध्यक्ष, भाजपा-अम्बेडकर नगर) उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद जुनैद सोनू ने किया।



(फोटो - कार्यक्रम का उद्घाटन करती विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा मिश्रा)


इस अवसर पर प्रबंधक - श्री राज कुमार तिवारी, अध्यक्ष - श्री शिव प्रसाद शर्मा के साथ क्षेत्र की तमाम जनता ने कार्यक्रम का अवलोकन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम शब्द तिवारी (पूर्व प्रधानाचार्य-जनता जनार्दन उ0मा0 वि0 रग्घूपट्टी-अम्बेडकर नगर) ने की और कार्यक्रम को सफल बनाने में भी अपना पूर्ण सहयोग दिया।



(फोटो -पुरस्कार वितरण करती विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती मायावती त्रिपाठी)


इस शुभ अवसर पर संस्थापक स्वर्गीय श्री राम नयन तिवारी जी की पत्नी व छोटे पुत्र संजय तिवारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की रूपरेखा को तैयार करने व सफल बनाने का कार्य विद्यालय की प्रधानाचार्या - प्रतिभा मिश्रा व संचालक - श्री रमा शंकर तिवारी जी ने किया।



(फोटो -विद्यालय के संचालक श्री रमा शंकर तिवारी आशीर्वाद देते हुए)


वीडिओ - समारोह की झलक देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें -