भारत की साख इतनी बढ़ी कि कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता - राजनाथ सिंह


लखनऊ.


 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सांसद और देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की साख इतनी बढ़ी है कि कोई आंख उठाकर भी नहीं देख सकता है और यह सब पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व की वजह से हुआ है। रक्षामंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद एक उद्योग बन गया है जिससे उनकी अर्थव्यवस्था दिनो दिन गिरती जा रही है।


राजनाथ शुक्रवार शाम लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार सुरेश तिवारी की जीत के बाद आयोजित कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह में बोल रहे थे।


राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद उद्योग बन गया है, इसलिए उनकी अर्थव्यवस्था गिरती जा रही है। पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है। वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल देश की अर्थव्यवस्था को तेजी से मजबूत किया है बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की साख इतनी बढ़ी है कि कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता है। 


राजनीति में विश्वसनीयता का संकट खत्म 


रक्षामंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर राजनीति में विश्वसनीयता के संकट को खत्म किया है। लोग सोचते थे कि राजनीति में जो कहते हैं, वह होता नहीं है, लेकिन हमने जो कहा वह करके दिखाया। 


उन्होंने कहा कि जनसंघ के समय से घोषणापत्र में अनुच्छेद 370 को हटाने का वादा था, जैसे ही पूर्ण बहुमत आया वैसे ही वादा पूरा किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है। पांच अगस्त के बाद वहां कोई भी आम नागरिक नहीं मारा गया, जबकि सुरक्षा बलों ने कई आतंकवादियों को मार गिराया है।


केंद्र सरकार के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ा
राजनाथ ने कहा कि आजाद भारत में नेताओं की कथनी और करनी से लोगों का भरोसा उठ चुका था, लेकिन भाजपा ने सत्ता के लिए नहीं बल्कि राष्ट्रहित में काम करने राजनीति की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता का भाजपा और मोदी सरकार पर विश्वास अटूट हुआ है। राजनाथ ने कैंट विधानसभा उपचुनाव में जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी।