भारत की पहली पारी 347/9 के स्कोर पर घोषित ,बांग्लादेश का दूसरी पारी में स्कोर 152/6


बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पहले डे-नाइट टेस्ट की दूसरी पारी में 6 विकेट पर 152 रन बना लिए हैं। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन शनिवार को बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम 59 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 347 रन पर घोषित कर दी। भारत को 89 की बढ़त मिली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 136 रन की पारी खेलते हुए टेस्ट करियर का 27वां और डे-नाइट मैच में पहला शतक लगाया।


भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 4 विकेट लिए। उन्होंने शादमान इस्लाम (0), इमरुल कायेस (5), मोमिनुल हक (0) और मेहदी हसन (15) को आउट किया। पैर की मांसपेसियों में खिंचाव के कारण बांग्लादेश के महमूदुल्ला 39 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। वहीं, बांग्लादेश की ओर से अल अमीन हुसैन और इबादत हुसैन ने 3-3 विकेट लिए, जबकि अबु जायेद को दो सफलता मिली। इससे पहले पांच बार के वर्ल्ड चेस चैम्पियन विश्वनाथ आनंद और मौजूदा चैम्पियन मैग्नस कार्लसन ने दूसरे दिन घंटी बजाकर मैच शुरू किया।


डे-नाइट टेस्ट में कोहली का पहला शतक


कोहली पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाने वाले विश्व के 16वें और बतौर कप्तान 5वें बल्लेबाज हैं। पाकिस्तान के अजहर अली ने डे-नाइट टेस्ट इतिहास का पहला शतक लगाया था। उन्होंने अक्टूबर 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 302 रन की नाबाद पारी खेली थी। पिंक बॉल टेस्ट में सिर्फ पाकिस्तान के असद शफीक ने दो शतक लगाए हैं।


इशांत 5 विकेट लेने वाले 13वें गेंदबाज


इशांत डे-नाइट टेस्ट में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले 13वें गेंदबाज हैं। पाकिस्तान के यासिर शाह और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ड ने 2-2 बार यह कारनामा किया है। इनके अलावा एक मैच में 10 विकेट लेने वाले भी दो ही गेंदबाज हैं। यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के पेट कमिंस और वेस्टइंडीज के देवेंद्र बिशू ने हासिल की है।