आगरा-एक दर्जन कांग्रेसी नेता छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित


आगरा


कांग्रेस आलाकमान ने बुधवार को आगरा में कांग्रेस के 12 वरिष्ठ नेताओं को छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। अनुशासन समिति के सदस्य श्याम किशोर ने निष्कासन पत्र ई-मेल से भेजा है। अनुशासन समिति के सदस्य श्याम किशोर द्वारा भेजे गये पत्र में लिखा गया है कि जिन नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया गया है, उनके द्वारा बड़ी अनुशासनहीनता की गयी है। पत्र के माध्यम से बताया गया कि इन नेताओं ने आगरा जिले का और शहर का अध्यक्ष खुद ही घोषित कर दिया। ये सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से समिति के पास पहुंची, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई। पत्र में निष्कासित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी जमीलउद्दीन कुरैशी, शिल्पा दीक्षित, संजय शर्मा, भानू भदौरिया, नदीम नूर, राघवेंद्र सिंह, रमेश पहलवान, दिलीप वर्मा, केपी सिंह, ईशू जैन और अंशुल जादौन के नाम शामिल हैं।