29 नवंबर से खरीद सकेंगे ,रेडमी नोट 8 का नया कॉस्मिक पर्पल कलर वैरिएंट


श्याओमी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी नोट 8 का नया कॉस्मिक कलर वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस कलर वैरिएंट को लॉन्चिंग इवेंट में पहले ही शोकेस कर चुकी थी। यह देखने में चीन में हाल ही में लॉन्च हुए नेबुला पर्पल वैरिएंट जैसा ही दिखता है। भारत में इसकी बिक्री 29 नवंबर से शुरू होगी। इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसे 9999 रुपए की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा।


कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर नए कलर वैरिएंट को लॉन्च किया है। ट्वीट के साथ कंपनी ने छोटा सा वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें इसकी पहली झलक सामने आई। भारत में इसकी पहली सेल 29 नवंबर से शुरू होगी। इस दौरान इसे एमआई डॉट कॉम के अलावा अमेजन इंडिया साइट से खरीदा जा सकेगा। हालांकि इसी दौरान श्याओमी की ब्लैक फ्राइडे सेल भी शुरू हो रही है, जो 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलेगी।


रेडमी नोट 8: वैरिएंट वाइस कीमत


 

















मॉडल कीमत
4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज  9999 रुपए
6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज 12999 रुपए

 


नए कॉस्मिक पर्पल कलर के अलावा यह मूनलाइट व्हाइट, नेपच्युन ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।


 


रेडमी नोट 8:  बेसिक स्पेसिफिकेशन


 

























































डिस्प्ले साइज6.39 इंच
डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस, 1080x2280 पिक्सल डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन(फ्रंट/बैक), वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर विद एड्रिनो 610 जीपीयू
रैम4 जीबी / 6 जीबी 
स्टोरेज64 जीबी / 128 जीबी
एक्सपेंडेबल512 जीबी
रियर कैमरा48MP(प्राइमरी)+8MP(120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस)+2MP(मैक्रो लेंस)+2MP(डेप्थ लेंस)
फ्रंट कैमरा13MP
बैटरी4000mAh विद 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट
कनेक्टिविटीजीपीएस, वाई-पाई 802.11, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई डायरेक्ट, यूएसबी टाइप सी पोर्ट
सेंसरप्रॉक्सिमिटी, एंबिएंट लाइट, एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, डिजिटल कंपास, रियर फिंगरप्रिंट 
डायमेंशन158.3x75.3x8.35 एमएम
वजन188 ग्राम